एक्सप्लोरर
Anil Kapoor से लेकर Ranbir Kapoor, Sara Ali Khan तक, हूबहू अपनी मां पर गए हैं ये बॉलीवुड स्टार्स!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/cd41fb195f16355b894740544b910a97_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणबीर कपूर,नीतू कपूर, अनिल कपूर और निर्मल कपूर (फोटो कोलाज)
1/5
![बात आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे चर्चित स्टार्स की जिनकी शक्ल हूबहू अपनी मां से मिलती है. इन स्टार्स में अनिल कपूर(Anil Kapoor) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे दिग्गज स्टार्स तक शामिल हैं. इन तस्वीरों को देखकर आपको भी एक पल के लिए आश्चर्य हो सकता है. वैसे बता दें कि इन स्टार्स की शक्ल अपनी मां से इतनी ज्यादा मिलती है कि इनकी तस्वीरें देख एक पल के लिए आप भी चकमा खा सकते हैं. आइए डालते हैं एक नज़र…](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/41087a58ccf34799312efc3c46672fb85cbe5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे चर्चित स्टार्स की जिनकी शक्ल हूबहू अपनी मां से मिलती है. इन स्टार्स में अनिल कपूर(Anil Kapoor) से लेकर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जैसे दिग्गज स्टार्स तक शामिल हैं. इन तस्वीरों को देखकर आपको भी एक पल के लिए आश्चर्य हो सकता है. वैसे बता दें कि इन स्टार्स की शक्ल अपनी मां से इतनी ज्यादा मिलती है कि इनकी तस्वीरें देख एक पल के लिए आप भी चकमा खा सकते हैं. आइए डालते हैं एक नज़र…
2/5
![सारा अली खान- अमृता सिंह : बात यदि मां से मिलती जुलती शक्ल की हो रही है तो इस क्रम में सबसे पहला नाम सारा और अमृता का आता है. सारा अली खान अपनी मां अमृता की हूबहू कॉपी हैं. सारा ना सिर्फ अपनी मां के जैसे दिखती हैं बल्कि उनके फैशन स्टाइल को भी फॉलो करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/697abeee4657a90aa3376cd10aa39835de5de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान- अमृता सिंह : बात यदि मां से मिलती जुलती शक्ल की हो रही है तो इस क्रम में सबसे पहला नाम सारा और अमृता का आता है. सारा अली खान अपनी मां अमृता की हूबहू कॉपी हैं. सारा ना सिर्फ अपनी मां के जैसे दिखती हैं बल्कि उनके फैशन स्टाइल को भी फॉलो करती हैं.
3/5
![अनिल कपूर- निर्मल कपूर : अनिल कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मां निर्मल कपूर की तस्वीर शेयर की थी. अनिल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था ‘द अनकैनी रिजम्ब्लैंस’ यानी अनिल के फीचर्स अपनी मां निर्मल कपूर से हूबहू मिल रहे थे. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अनिल और उनकी मां निर्मल की यह तस्वीर देखकर एक्टर के फैन्स भी एक पल के लिए सोच में पड़ गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/15c29915ebbefc6fd631460a3c224c8c14fca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनिल कपूर- निर्मल कपूर : अनिल कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी मां निर्मल कपूर की तस्वीर शेयर की थी. अनिल ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा था ‘द अनकैनी रिजम्ब्लैंस’ यानी अनिल के फीचर्स अपनी मां निर्मल कपूर से हूबहू मिल रहे थे. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अनिल और उनकी मां निर्मल की यह तस्वीर देखकर एक्टर के फैन्स भी एक पल के लिए सोच में पड़ गए थे.
4/5
![रणबीर कपूर - नीतू कपूर : आपको बता दें कि रणबीर कपूर के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर ‘मम्माज ब्वॉय’ और यहां तक कि ‘नीतू कपूर 2.0’ कहकर भी बुलाते हैं. इसकी वजह साफ़ है. रणबीर कपूर के फीचर्स उनकी मां नीतू से काफी हद तक मिलते हैं. इस तस्वीर में आप खुद यह साफ़ तौर पर देख सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/65d66c9d14e0223dcec9fe23dd6d5a4c8f234.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणबीर कपूर - नीतू कपूर : आपको बता दें कि रणबीर कपूर के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर ‘मम्माज ब्वॉय’ और यहां तक कि ‘नीतू कपूर 2.0’ कहकर भी बुलाते हैं. इसकी वजह साफ़ है. रणबीर कपूर के फीचर्स उनकी मां नीतू से काफी हद तक मिलते हैं. इस तस्वीर में आप खुद यह साफ़ तौर पर देख सकते हैं.
5/5
![जेह अली खान - करीना कपूर खान : हाल ही में करीना के दूसरे बेटे जहांगीर की तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं. आपको बता दें कि जहांगीर की शक्ल पूरी तरह से अपनी मां करीना कपूर से मिलती है. खुद करीना ने भी एक इंटरव्यू में इस बात को माना था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/29/50be5ad34db22f34cf2dea577c2c561d3ea36.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेह अली खान - करीना कपूर खान : हाल ही में करीना के दूसरे बेटे जहांगीर की तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं. आपको बता दें कि जहांगीर की शक्ल पूरी तरह से अपनी मां करीना कपूर से मिलती है. खुद करीना ने भी एक इंटरव्यू में इस बात को माना था.
Published at : 30 Oct 2021 06:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)