Mrunal Thakur Photos: तूफान, जर्सी जैसी कई बड़ी फिल्मों में नज़र आएंगी मृणाल ठाकुर, कहा- मैं स्टार बनने नहीं आई, यहां लंबे समय तक काम करना है
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर आने वाले समय में 'तूफान', 'जर्सी' और 'आंख मिचोली' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. उनका कहना है कि उन्होंने हमेशा ऐसे प्रोजेक्ट का चयन किया है, जिनसे उन्हें इंडस्ट्री में लंबे समय तक बने रहने में मदद मिले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमृणाल ठाकुर का कहना है कि उनका ध्यान हमेशा अपने हर किरदारों में खरा उतरना रहा है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि फिल्में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच रही हैं. ऐसे कुछ लोग और फिल्ममेकर्स रहे हैं, जिन्होंने मुझे कुछेक ऐसी फिल्मों को करने का सुझाव दिया है, जिससे कि मैं फेमस हो जाऊं, लेकिन मैंने कभी भी स्टार बनने के लिए फिल्में नहीं चुनी हैं. मैं यहां अधिक समय तक बने रहना चाहती हूं. आपकी प्रतिभा और आपका परफॉर्मेंस भी टिका रहता है.
वह आगे कहती हैं, चाहे कोई भी फिल्म मेरे रास्ते आए, उसकी कहानी बेहतर होनी चाहिए.''
मृणाल ठाकुर ने कहा, ''अगर आप मुझसे व्यक्तिगत तौर पर पूछेंगे तो मेरा काम बस फिल्म का हिस्सा बनना है. यही मेरा सपना रहा है. शुक्र है ओटीटी का, जिसने महामारी के समय में साथ दिया है. एक कलाकार होने के नाते अगर मैं ओटीटी के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन कर पा रही हूं, तो इससे भला और क्या हो सकता है.
(Photos- Mrinal Thakur Instahram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -