एक्सप्लोरर
Bigg Boss 14 Finale: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस हैं Nikki Tamboli, सिंगर Rahul Vaidya को भी मिली शो से नई पहचान

1/11

बिग बॉस का 14 वां सीज़न समाप्त हो गया. इस सीज़न के ग्रैंड फिनाले में विजेता का ऐलान कर दिया गया है.रुबीना शो की विनर बनी हैं जबकि राहुल वैद्य दूसरे तो निक्की तंबोली तीसरे नंबर पर रही हैं.
2/11

फिनाले में राहुल से जब पूछा गया कि उन्हें किस बात का अफसोस हुआ तो उन्होंने कहा कि जान कुमार सानू पर नेपोटिज्म का आरोप लगाने का उन्हें बेहद अफसोस है. वह नहीं जानते थे कि जान के पेरेंट्स बहुत पहले ही अलग हो चुके थे.
3/11

शो के जरिए राहुल को सिंगर के अलावा एक नई पहचान मिली है. दर्शक सोशल मीडिया पर उनके स्वभाव की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
4/11

राहुल वैद्य इस सीज़न के डार्क हॉर्स साबित हुए. वह भी टॉप 3 के सफर तक पहुंचने में कामयाब रहे. राहुल ने अपने माइंड गेम से सबको चकित कर दिया और गेम में बने रहे.
5/11

राहुल वैद्य ने शो में टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा परमार से अपना इश्क कुबूल कर काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं.
6/11

निक्की के बैकग्राउंड की बात करें तो वह एक साउथ एक्ट्रेस हैं और उन्होंने 'कंचना 3 और थिप्परा मिसम जैसी साउथ की फिल्मों में काम किया है.
7/11

फिनाले के समय निक्की ने 14 लाख लेकर शो छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उनसे पहले बज़र दबाकर राखी सावंत वो अमाउंट ले उड़ीं.
8/11

कभी गुस्सैल तो कभी स्वीट नेचर से निक्की ने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाई और गेम में इतनी दूर तक आने में कामयाब रहीं.
9/11

निक्की ने अपने आपको बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस बताया था और उन्होंने बताया था कि वह सिंगल हैं. बिग बॉस के घर के अंदर निक्की ने बढ़िया पारी खेली.
10/11

निक्की को जब पहली बार बिग बॉस के घर में भेजा जा रहा था तो उन्होंने अपने फनी अंदाज़ से शो के होस्ट सलमान खान का दिल जीत लिया था.
11/11

निक्की तंबोली इस शो की एक पॉवरफुल कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं. साढ़े चार महीने पहले शो शुरू होने पर किसी ने नहीं सोचा था कि वह इतनी लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगी.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion