एक्सप्लोरर
Jr NTR की शादी थी साउथ की सबसे महंगी सेलिब्रिटी वेडिंग, खर्चा सुन उड़ जाएंगे होश, यहां देखें लेविश शादी की तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/07fa6adccf3779eded2df6f2ffbf95ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूनियर एनटीआर
1/8
![विराट कोहली-अनुष्का शर्मा (Virat Kohli-Anushka Sharma), दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) समेत कई बॉलीवुड सितारे हैं, जिन्होंने अपनी शादी काफी धूमधाम से की. इस सितारों की शादी का खर्चा सुनकर आपके भी होश जरूर उड़े होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मामले साउथ स्टार्स भी कुछ कम नहीं हैं. साउथ के कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी शादी में पैसा पानी की तरह बहाया है. साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (JR. NTR) की शादी (JR. NTR Marriage) साउथ की सबसे महंदी सेलिब्रिटी एक्टर की शादी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/cc6e6d245a47d9cca5391440770af5b413627.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा (Virat Kohli-Anushka Sharma), दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) समेत कई बॉलीवुड सितारे हैं, जिन्होंने अपनी शादी काफी धूमधाम से की. इस सितारों की शादी का खर्चा सुनकर आपके भी होश जरूर उड़े होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मामले साउथ स्टार्स भी कुछ कम नहीं हैं. साउथ के कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने अपनी शादी में पैसा पानी की तरह बहाया है. साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (JR. NTR) की शादी (JR. NTR Marriage) साउथ की सबसे महंदी सेलिब्रिटी एक्टर की शादी है.
2/8
![जूनियर NTR का पूरा नाम नंदमुरी तारक रामा राव है. एनटीआर जूनियर ने साल 2011 में शादी की थी. एक JR. NTR की पत्नी का नाम लक्ष्मी राव है. जिस वक्त एक्टर की शादी हुई थी उस वक्त लक्ष्मी की उम्र महज 18 साल की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/48e7e397885c0b4d86e0c0439f322517a009d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूनियर NTR का पूरा नाम नंदमुरी तारक रामा राव है. एनटीआर जूनियर ने साल 2011 में शादी की थी. एक JR. NTR की पत्नी का नाम लक्ष्मी राव है. जिस वक्त एक्टर की शादी हुई थी उस वक्त लक्ष्मी की उम्र महज 18 साल की थी.
3/8
![साल 2011 में हुई एनटीआर NTR की शादी अब तक की सबसे महंगी साउथ सेलिब्रिटी शादी है. लक्ष्मी राव मशहूर बिजनेसमैन श्रीनिवास राव की बेटी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/eaffb58531bc6d34a30bc551c40520db2bc55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2011 में हुई एनटीआर NTR की शादी अब तक की सबसे महंगी साउथ सेलिब्रिटी शादी है. लक्ष्मी राव मशहूर बिजनेसमैन श्रीनिवास राव की बेटी हैं.
4/8
![मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जूनियर NTR की शादी में उनकी पत्नी लक्ष्मी ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 1 करोड़ रूपये थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/53d0865cacfb73217ea3a413ec0aafa88cca8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जूनियर NTR की शादी में उनकी पत्नी लक्ष्मी ने अपनी शादी में जो साड़ी पहनी थी उसकी कीमत 1 करोड़ रूपये थी.
5/8
![इतना ही नहीं एक्टर की शादी के मंडप को ही सजाने में करीब 18 करोड़ रुपए का खर्चा किया गया था. सुपरस्टार जूनियर NTR की इस लेविश शादी के प्रोजेक्ट को करीब 300 मजदूरों ने मिलकर पूरा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/5aa7fa0c7f4559f53095b3c79e3cfa6b088db.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं एक्टर की शादी के मंडप को ही सजाने में करीब 18 करोड़ रुपए का खर्चा किया गया था. सुपरस्टार जूनियर NTR की इस लेविश शादी के प्रोजेक्ट को करीब 300 मजदूरों ने मिलकर पूरा किया था.
6/8
![खबरों की मानें को एक्टर की शादी का पूरा खर्च करीब 100 करोड़ रुपए का था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/5283f0c3946a82bacde8d202935e6a18e1d12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों की मानें को एक्टर की शादी का पूरा खर्च करीब 100 करोड़ रुपए का था.
7/8
![बता दें कि साउथ के सितारे अपने लाइफस्टाइल के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी पछाड़ते हैं. इसी लिस्ट में साउथ एक्टर जूनियर NTR का भी नाम शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/f828f131c38951d3097f6a19a2a6c2b9c6eb4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि साउथ के सितारे अपने लाइफस्टाइल के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी पछाड़ते हैं. इसी लिस्ट में साउथ एक्टर जूनियर NTR का भी नाम शामिल है.
8/8
![अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म RRR को लेकर चर्चा में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/41efb533428dad37e9fe93e065911a4449f39.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने शानदार अभिनय के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है. एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म RRR को लेकर चर्चा में हैं.
Published at : 19 Jan 2022 08:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)