Junior NTR के गैराज की शान बढ़ाएगी 3.15 करोड़ की Lamborghini Urus Graphite Capsule, इस कार को खरीदने वाले पहले भातीय बने साउथ के ये सुपरस्टार
सोमवार को ही लैम्बोर्गिनी ने अपनी इस नई कार को भारत में लॉन्च करते हुए तस्वीरें शेयर की थी. तस्वीरों से ही लग रहा है कि ये कार कितनी लग्जुरियस है और शानदार भी. अब ये कार साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के गैराज की शोभा बढ़ाती नजर आएगी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजूनियर एनटीआर ने करोड़ों की इस कार को खरीदा है. खास बात ये है कि इस कार को खरीदने वाले वो पहले भारतीय भी बन गए हैं. कार का नाम है Lamborghini Urus Graphite Capsule (फोटो – सोशल मीडिया)
कार दिखने मे जितनी शानदार है उतने ही लाजवाब हैं इसके फीचर भी. जिसके बारे में सोमवार को ही डिटेल से जानकारी दी गई है. इंस्टाग्राम पर इस कार की काफी तस्वीरें शेयर की गई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस कार की कीमत एक या दो करोड़ नहीं बल्कि इसकी शुरूआत होती है 3.15 से जिसे अब जूनियर एनटीआर ने खरीद लिया है. हैदराबाद में इस कार की पहली डिलीवरी की जाएगी. (फोटो – सोशल मीडिया)
जूनियर एनटीआर साउथ के सुपरस्टार हैं जो कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं. फिलहाल वो आरआरआर की शूटिंग के लिए रूस में हैं और जल्द ही वहां से लौटने वाले हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
जूनियर एनटीआर की इस बिग बजट मूवी में राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, श्रेया सरन भी नजर आएंगे. इसके अलावा भी जूनियर एनटीआर कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -