Justin Bieber ने फादर्स डे पर शेयर की अपने बचपन की तस्वीर, लिखा, 'Love you pops!'
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने फादर्स डे के मौके पर एक थ्रोबेक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो पापा के साथ दिखाई दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोटो में जस्टिन काफी छोटे दिख रहे हैं और उनके पापा काफी यंग. फोटो शेयर करते हुए जस्टिन ने लिखा,'लव यू पापा! हैप्पी फादर्स डे...अभी बहुत कुछ देखना है. बेस्ट अभी भी हमसे आगे है. आपका बेटा होना सम्मान की बात है.'
जस्टिन वैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, लेकिन अपने पापा के साथ वो कम ही तस्वीरें शेयर करते हैं. फादर्स डे पर जस्टिन ने पापा के साथ ये अनसीन फोटो शेयर की है.
आपको बता दें कि जस्टिन इस वक्त फेशियल पैरालिसिस का शिकार हैं.
स्टिन इस वक्त फेशियल पैरालिसिस का शिकार हैं. कुछ दिन पहले ही जस्टिन ने वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि एक वायरस की वजह से वो फेशियल पैरालिसिस का शिकार हो गए थे.
हैली बीबर (Hailey Bieber) ने एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया था कि 'वो हर दिन बेहतर कर रहा है. वो बहुत अच्छा महसूस कर रहा है. ज़ाहिर है जो हुए वो काफी डरावना था और बहुत अचानक था, लेकिन अब वो एकदम ठीक हो रहा है'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -