Kaathu Vaakul Rendu Kaadhal: तलाक के बाद रोमांटिक फिल्म से Samantha Prabhu की पहली तस्वीर आई सामने, कॉन्फिडेंट लग रहीं एक्ट्रेस
Kaathu Vaakul Rendu Kaadhal First Look: साउथ इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने शादी के चार साल बाद जैसे ही तलाक की घोषणा की उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर काफी दुख जताया था. तलाक के बाद अब पहली बार एक तेलुगु रोमांटिक फिल्म में सामंथा का न्यू लुक नजर आया है. इस फिल्म का नाम है- 'Kaathu Vaakul Rendu Kaadhal'है. जिसमें सामंथा के अलावा विजय सेतुपित (Vijat Sethupathi) और नयनतारा (Nayanthara) भी नजर आएंगे. फिल्म में इन तीनों एक्टर्स का फर्स्ट लुक जबरदस्त है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफर्स्ट लुक में समांथा को खतीजा (Khatija) के रुप में दिखाया गया है. तस्वीर में समांथा काफी स्ट्रॉन्ग औऱ कॉन्फिडेंट लग रही हैं. जिसका अब तक फैंस इंतजार कर रहे थे. सामंथा ने ट्विटर पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखती है कि वो इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.
विग्नेश शिवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. क्योंकि ये फिल्म तेलुगु और तमिल दोनों में रिलीज हो रहा है. फिल्म की शूटिॆग पूरी हो चुकी है. औऱ फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन प्रोसेस में हैं. जल्द ही फिल्म के रिलीज होने का दिन भी अनाउंस किया जा सकता है.
सामंथा की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से जिस तरह की तैयारी कर रही हैं उसे देखकर लग रहा हैं कि वो कोई बड़ा धमाका कर सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द से जल्द किसी बड़े प्रोजेक्ट से जुड़ना चाहती हैं ताकि उनके करियर में बड़ा उछाल आ सके. इसके लिए वो कई बड़े फिल्म निर्माताओं और स्टार्स के साथ जुड़ने की कोशिश कर रही हैं वो उनसे मुलाकात कर रही हैं और उनके प्रोजेक्ट में खुद के काम के लिए इंट्रेस्ट शो कर रही हैं. पिछले कुछ समय से वो जिस तरह से इस काम में लगी हुई हैं ऐसा लगता है कि वो जल्द ही किसी बड़े बजट की फिल्म को अपनी झोली में डाल सकती हैं.
वहीं दूसरी तरफ नागा चैतन्य की फिल्म लव स्टोरी काफी हिट हुई हैं. उनकी फिल्म को खासी सफलता मिली हैं. इसके अलावा वो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आएंगे. सामंथा की बात करें तो पिछले दिनों वो पॉपुलर वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में वो मिलिटेंट की भूमिका में नजर आईं थी. पिछले दिनों उन्हें साउथ के सुपर स्टार राम चरण की दिवाली पार्टी में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -