एक्सप्लोरर
पहली ही फिल्म से छा चुकी हैं Alaya F, इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर आउटफिट में बड़ी अभिनेत्रियों को देती हैं टक्कर
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/11121945/alaya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![अलाया एफ की पहली फिल्म थी जवानी जानेमन जिसमें वो सैफ अली खान की बेटी के किरदार में थीं. और इस फिल्म में उनके लाथ थीं तब्बू. फिल्म और अलाया दोनों को ही काफी पसंद किया गया था. वहीं अपनी पहली ही फिल्म से छाने वालीं अलाया स्टाइल में भी किसी से कम नहीं हैं. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/17013349/123228452_868172860657160_5152462013555890887_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अलाया एफ की पहली फिल्म थी जवानी जानेमन जिसमें वो सैफ अली खान की बेटी के किरदार में थीं. और इस फिल्म में उनके लाथ थीं तब्बू. फिल्म और अलाया दोनों को ही काफी पसंद किया गया था. वहीं अपनी पहली ही फिल्म से छाने वालीं अलाया स्टाइल में भी किसी से कम नहीं हैं. (Photo Credit - Instagram)
2/7
![वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक हर आउटफिट में अलाया खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं. उनका हर अंदाज़ देखने लायक होता है. या फिर यूं कहा जा सकता है कि इतने कम एक्सपीरियंस और कम उम्र की होने के बावजूद भी अलाया इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस को टक्कर दे देती हैं. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/17013327/124005469_415748179419857_8060729501297316387_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक हर आउटफिट में अलाया खूबसूरत और स्टाइलिश दिखती हैं. उनका हर अंदाज़ देखने लायक होता है. या फिर यूं कहा जा सकता है कि इतने कम एक्सपीरियंस और कम उम्र की होने के बावजूद भी अलाया इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस को टक्कर दे देती हैं. (Photo Credit - Instagram)
3/7
![ऐसे तो बहुत ही कम एक्टर होते हैं जो पहली ही फिल्म से छा जाए. और अलाया एफ(Alaya F) उन्हीं कलाकारों में से एक हैं. भले ही शो में वो 3 लीड कास्ट थीं लेकिन फिर भी उनके अभिनय की तारीफ हुई और आज उनके स्टाइल के चर्चे खूब होते हैं.(Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/17013306/123592245_182271410047879_2449334451236649107_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे तो बहुत ही कम एक्टर होते हैं जो पहली ही फिल्म से छा जाए. और अलाया एफ(Alaya F) उन्हीं कलाकारों में से एक हैं. भले ही शो में वो 3 लीड कास्ट थीं लेकिन फिर भी उनके अभिनय की तारीफ हुई और आज उनके स्टाइल के चर्चे खूब होते हैं.(Photo Credit - Instagram)
4/7
![कभी पूरी तरह से इंडियन लुक तो कभी पूरी तरह से विदेशी अंदाज़ लेकिन कभी कभी तो अलाया दोनों का फ्यूज़न स्टाइल भी परफेक्ट तरीके से कैरी करती हैं. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/17013244/106194415_193329338748181_1277228980005478317_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कभी पूरी तरह से इंडियन लुक तो कभी पूरी तरह से विदेशी अंदाज़ लेकिन कभी कभी तो अलाया दोनों का फ्यूज़न स्टाइल भी परफेक्ट तरीके से कैरी करती हैं. (Photo Credit - Instagram)
5/7
![वो अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं जिसमे उनका स्टाइल, उनके ड्रेसिंग सेंस, परफेक्ट पोज़ की चर्चा भी होती है. किस ड्रेस को किस तरह से कैरी करना है ये अलाया एफ अच्छे से जानती हैं. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/17013159/75388565_162649508145200_2067456553137749323_n.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वो अक्सर अपने फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं जिसमे उनका स्टाइल, उनके ड्रेसिंग सेंस, परफेक्ट पोज़ की चर्चा भी होती है. किस ड्रेस को किस तरह से कैरी करना है ये अलाया एफ अच्छे से जानती हैं. (Photo Credit - Instagram)
6/7
![स्टाइल की शौकीन अलाया ने अपने नाम को भी स्टाइलिश बना दिया है. दरअसल उनका असली नाम है अलाया फर्नीचरवाला लेकिन उन्हें इसे शॉर्ट स्टाइल देने के लिए अलाया एफ कर दिया है. केवल 23 साल की अलाया अब दूसरी फिल्म करने जा रही हैं जिसका नाम है एक और गजब कहानी. (Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/22232546/alaya-f-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टाइल की शौकीन अलाया ने अपने नाम को भी स्टाइलिश बना दिया है. दरअसल उनका असली नाम है अलाया फर्नीचरवाला लेकिन उन्हें इसे शॉर्ट स्टाइल देने के लिए अलाया एफ कर दिया है. केवल 23 साल की अलाया अब दूसरी फिल्म करने जा रही हैं जिसका नाम है एक और गजब कहानी. (Photo Credit - Instagram)
7/7
![ये फिल्म अगले साल फरवरी, 2022 में रिलीज़ हो सकती हैं. इसमें इनके कैरेक्टर का नाम होगा सोनिया भारद्वाज. और उनके साथ होंगे अर्जुन कपूर, अमृता पुरी और आदित्य सील(Photo Credit - Instagram)](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/19140314/alaya-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये फिल्म अगले साल फरवरी, 2022 में रिलीज़ हो सकती हैं. इसमें इनके कैरेक्टर का नाम होगा सोनिया भारद्वाज. और उनके साथ होंगे अर्जुन कपूर, अमृता पुरी और आदित्य सील(Photo Credit - Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion