Saumya Tandon से लेकर Kabir Singh की इस एक्ट्रेस तक...बीच सड़क पर हादसों का शिकार हो चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, डरा देंगे किस्से!
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो बीच सड़क पर अलग-अलग तरह हादसों को शिकार हो चुकी हैं. अभिनेत्रियां इस बारे में खुलकर बात भी कर चुकी हैं, जब बीच सड़क पर या तो उनके साथ लूटपाट की गई या उनका सामान चोरी कर लिया गया. हम आपको बताते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनके साथ ऐसे हादसे हुए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'कबीर सिंह' एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी रात के अंधेरे में हादसे का शिकार हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी कि सड़क पर दो बाइक सवारों ने उनका फोन छीन लिया था. इस हादसे से एक्ट्रेस काफी डर गई थीं.Photo- Nikita Insta
निया शर्मा ने एक बार ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि मुंबई के लोवर परेल से कीमती हैंडबैग चोरी हो गया है जिसके बाद उन्होंने मुंबई पुलिस से मदद भी मांगी थी.Photo- Nia Sharma
सौम्या टंडन के साथ एक बार तुर्की में लूटपाट हुई थी. इस घटना ने एक्ट्रेस को हिलाकर रख दिया था. एक टैक्सी ड्राइफर ने बीच रास्त में गाड़ी रोकर जबरन सौम्या के पर्स से 800 यूरो निकाल लिए थे और भाग गया था..Photo - saumya Insta
टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया उर्फ 'कमोलिका' का पर्स किसी ने फाइव स्टार होटल में चुरा लिया था. Photo credit - Urvashi Insta
श्रीजिता डे को एक बार कुछ गुंडों ने घेर लिया था. एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ एक ढाबे पर खाने के लिए रुकी थीं तभी कुछ गुंडे वहां आ गए थे और उन्होंने एक्ट्रेस का सारा सामान लूट लिया था, हालांकि पुलिस से शिकायत के बाद उन गुंडों को दबोच लिया गया था. Photo- sreejitaa Insta
फेमस टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी की पत्नी देबीना बनर्जी के साथ लूटपाट हो चुकी है. एक बार देबीना अपने स्पॉब्वॉय से सामान मंगवाने के लिए उसका इंतज़ार कर रही थीं तभी एक लड़का एक्ट्रेस का पर्स छीनकर भाग गया था.एक्ट्रेस के पर्स में कुछ पैसे. एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी और ड्राइविंग लाइसेंस रखा हुआ था. Photo- Debina Insta
टीवी एक्ट्रेस अलीशा पंवार भी भरे मार्केट में चोरी का शिकार हो चुकी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि एक बार वो कार ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर गईं थीं और अपना पर्स कार से निकालना भूल गई थीं, जब उन्हें याद आया और वो वापस अपना पर्स लेने गईं तब तक पर्स चोरी हो चुका था. Photo- Alisha Insta
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -