Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kader Khan से लेकर Deepak Tijori तक...90 के दशक के वो सपोर्टिंग एक्टर जिन्होंने हमारे बचपन को बनाया शानदार !
90 का बॉलीवुड के लिए ओल्ड इज गोल्ड का समय था. बचपन में आपने कई फिल्में देखी होंगी जिसमें एक हीरो, एक विलेन औऱ एक साइड सपोर्टिंग एक्टर भी जरूर होता था. इसके साथ ही उस वक्त के कॉमेडी किंग भी फिल्मों में आपको हंसाते जरूर दिख जाते थे. अभिनेता कादर खान, लक्ष्मीकांत बेर्डे से लेकर गुड्डी मारुति, दीपक तिजोरी तक कुछ ऐसे नाम हैं, जिनकों सुनते ही बहुत से लोग फिर से 90's में जरूर पहुंच गए होंगे. आज हम आपको उनकी सपोर्टिंग एक्टर्स की यादें फिर से ताजा करने जा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकादऱ खान (Kader Khan) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं. कादर खान और गोविंदा की जोड़ी ने एक समय पर्दे पर खूब धमाल मचाया था. कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, आंखे, दुल्हे राजा जैसी कई फिल्मों कादर खान ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक ऐसी छाप छोड़ दी जो आज ही लोगों के जहन में ताजा है.
ये हैं लक्ष्मीकांत वेर्डे... कोई भी सिनेमा प्रेमी इनको कैसे भूल सकता है. सुपरहिट फिल्म 'हम आपके हैं कौन' तो अपनी लाइफ में सभी ने एक बार जरूर देखी होगी. तो लक्ष्मीकांत के बारे में आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं. लक्ष्मीकांत कई फिल्मों में बतौर सपोर्टिंग एक्टर नजर आ चुके हैं.
गुड्डी मारुति का नाम 80 से 90 के दशक में हर कोई जानता था. गुड्डी मारुति ने फिल्मों में अपने शानदार कॉमेडी अदांज से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है.
इन शख्स को आपने कई फिल्मों में देखा जरूर होगा और चेहरे से भी इन्हें पहचानते होंगे. हम आपको बता दे कि इस एक्टर का नाम रज़ाक ख़ान है. जो कि कई फिल्मों में कॉोमेडियन के तौर पर नजर आ चुके हैं.
बॉलीवुड अभिनेता दीपक तिजोरी (Deepak Tijori) इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है. दीपक तिजोरी ने 50 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. दीपक तिजोरी को अक्सर आप हीरो के दोस्त के रोल में देख चुके हैं.
अभिनेता दिनेश हिंगू अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. दिनेश हिंगू कई फिल्मों में आइकॉनिक कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -