तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं Kalki Koechlin और Anurag Kashyap, ये थी दोनों के अलग होने की वजह
अक्सर दिल टूटने के बाद लोग उस शख्स से रिश्ता ही खत्म कर लेते हैं जिनकी वजह से उन्हें चोट पहुंची हों लेकिन इंडस्ट्री में ऐसे कपल की भी कमी नहीं जो अलग होने के बाद भी एक दूसरे से फ्रेंडशिप की बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इनमें कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप भी शामिल हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों का तलाक हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन फिर दोनों के बीच दोस्ती कायम है. और यही इनके रिश्ते की सबसे खूबसूरत बात है. (फोटो - सोशल मीडिया)
कल्कि ने देव डी जैसी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी और अनुराग कश्यप इस फिल्म के निर्देशक थे. तभी दोनों की पहली बार मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. (फोटो - सोशल मीडिया)
दोनों ने एक दूसरे को दो सालों तक डेट किया लेकिन फिर जल्द ही दोनों ने रिश्ता खत्म करने का भी ऐलान कर दिया. और तलाक लेने का फैसला भी ले लिया. 2011 में दोनों ने शादी की, 2013 में अलग हुए और 2015 में इनका तलाक भी हो गया. (फोटो - सोशल मीडिया)
दोनों के तलाक का कारण था इनके बीच उम्र का बड़ा फासला. जिसके कारण इन दोनों के बीच आपसी तालमेल में कमी आ रही थी लिहाजा दोनों ने अलग हो जाना ही ठीक समझा. और दोनों ने अपनी दोस्ती को जरूर कायम रखा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
आज भी अगर ये दोनों मिलते हैं तो खुले दिल से हंसकर मिलते हैं, इनके दिलों में एक दूसरे के प्रति कोई गिला शिकवा नहीं है. कल्कि और अनुराग दोनों ही अपनी जिंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -