Emergency Indira Movie: पर्दे पर इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी कंगना रनौत, फैन्स को दिखाई तैयारियों की झलक
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई. कंगना ने सोशल मीडिया पर देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत रखने की मांग की. उनके इस बयान के बाद एख नया विवाद खड़ा हो गया है, लेकिन इसी बीच कंगना ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी इंदिरा की तैयारियों की कुछ दिलचस्प तस्वीरें शेयर की है. फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती हुए दिखाई देंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना इस फिल्म में खुद को इंदिरा की तरह दिखाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. किरदार के साथ न्याय करने के लिए कंगना ने प्रॉस्थेटिक के लिए चेहरे के साथ-साथ पूरी बॉडी का स्कैन दिया है.
इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई इन तस्वीरों में कंगना अपने चेहरे पर नीले रंग का पेंट लगवाती नजर आ रही है.एक और तस्वीरें में वो उनके चेहर पर प्लास्टिक रखकर प्रॉस्थेटिक प्रॉसेस की तैयारी की जा रही है.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि, हर किरदार एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत होता है, आज मैंने #Emergency #Indira की शुरुआत की है, बॉडी और चेहरे की स्कैनिंग और कास्ट के साथ... सही दिखने के लिए.
उन्होंने आगे लिखा कि, एक इंसान के विजन को स्क्रीन पर साकार करने के लिए कई अद्भुत आर्टिस्ट एक साथ आए हैं. और ये वाला सबसे ज्यादा स्पेशल होगा.
बता दें कि कंगना बहुत जल्द थलाइवी, तेजस, धाकड़ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं,
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -