कंगना रनौत और तापसी पन्नू से लेकर रणवीर सिंह तक, इन सेलेब्स ने बॉलीवुड के Dirty Game का किया खुलासा
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर कास्टिंग काउच और नेपोटिज्म का मुद्दा उठता रहता है. कई बड़े फिल्ममेकर्स और एक्टर्स की इसे लेकर आलोचना होती रही है. यहां हम आज आपको ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खुद ही इस पर बेबाकी से खुलासा किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर आयुष्मान खुराना ने एक पोर्टल के साथ नेपोटिज्म के बारे में बात करते हुए कहा था,मेरा डेब्यू, विक्की डोनर से हुआ था, उस वक्त मैं 27 साल का था. अगर मैं एक स्टार किड होता, तो मुझे 22 साल की उम्र में ही काम मिल गया होता. मुझे नहीं लगता कि इसमें अंतर है पांच साल बहुत प्रभावी होते हैं. मुझे लगता है कि मैं 27 साल की उम्र में बहुत अधिक परिपक्व एक्टर था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कई बार बॉलीवुड में नेपोटिज्म और कास्टिंग काउच को लेकर बात की है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के पीछे का एक कारण उन्होंने नेपोटिज्म भी बताया था.
राजकुमार राव ने भाई-भतीजावाद के बारे पीटीआई से कहा था, ''पक्षपात है, बेशक, यह हर जगह मौजूद है, इसलिए यह ठीक है. लेकिन मेरी चिंता केवल तब होती है जब पक्षपात के कारण मुझे फिल्मों में गैर-प्रतिभाशाली लोगों को देखना पड़ता है. यह मेरे लिए एक समस्या है.'
राधिका आप्टे ने एक शख्स के साथ सोने की शर्त पर फिल्म में रोल ऑफर किए जाने के मुद्दे पर बात की. एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ बातचीत में, राधिका ने खुलासा किया था कि वह कास्टिंग काउच का कई बार सामना कर चुकी हैं और उन लोगों को भी जानती हैं जो इससे गुजरे हैं.
कृति सैनन ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें एक स्टार किड ने उनकी एक फिल्म से रिप्लेस किया. उन्होंने कहा था, ''अगर मैं एक फिल्मी परिवार से होती, तो मुझे डायरेक्टर्स तक नहीं जाना पड़ता.''
तापसी पन्नू ने हाल में फिल्मों में उन्हें रिप्लेस करने के मुद्दे पर बात की. उन्होंने कहा था,यह मेरे लिए कोई चौंकाने वाली बात नहीं है कि एक फिल्म मेरे हाथ से निकल गई, इसलिए नहीं कि मैं विश्वसनीय नहीं थी, बल्कि इसलिए कि मैं फलाने की बेटी या बहन नहीं थी.
रणवीर सिंह ने कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बात करते हुए कहा था, हां, कास्टिंग काउच इंडस्ट्री में मौजूद है. मैंने अपने संघर्ष के दिनों में इसका अनुभव किया है. लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप स्थिति से कैसे निपटते हैं. मैंने विनम्रता से काम को मना करना चुना.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -