RIP Puneeth Rajkumar: शानदार लाइफस्टाइल के शौकीन थे कन्नड़ एक्टर, देखिए Banglore में कैसा था उनका आलिशान घर
साल 2021 बॉलीवुड हो टॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड, हर इडस्ट्री के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आया, पूरे साल में कई नामी एक्टर्स इस दुनिया को अलविदा कह गए. बीते 29 अक्टूबर को कन्नड़ सिनेमा के चर्चित एक्टर पुनीत राजकुमार भी इस दुनिया को छोड़ कर चलें गए. उनके जाने से हर तरफ शोक का माहौल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनके निधन के बाद काफी सारे लोग उनके बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर की लाइफस्टाइल कैसी थी इसका अंदाजा आप उनके बेंगलुरु वाले शानदार घर को देखकर लगा सकते हैं. लिविंग रुम हो या मास्टर बेडरुम, उनके घर का हर कोना बहुत कुछ बयां करता है.
पुनीत राजकुमार के अलावा इस घर में उनके भाई राघवेंद्र भी रहते हैं. बेंगलुरु के सदाशिवनगर पॉश इलाके में बना हैं. दोनों भाई ने अपने पिता डॉ राजकुमार के पुराने घर का रेनोवेशन कराया था. इस दौरान एक्टर ने एंट्री से लेकर इंटीरियर तक सबका हुलिया ही बदल दिया था.
पुनीत के घर के गेट के अंदर जाते ही एक बड़ा सा गार्डन भी है, जो बेहद भी खूबसूरत है. जहां पुनीत अक्सर वर्कआउट किया करते थे. ऐसे कई वीडियो आप उनके इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुनीत अपनी वाइफ अश्विनी और बेटियों के साथ 2017 में यहां शिफ्ट हुए थे और आते ही इसे एक ऐसा लुक दे दिया कि जैसे कोई भी आए वो ट्रेडिशनल और वेस्टन के मायाजाल में ऐसा फंसे की बस फंसा रह जाए.
पुनीत ने घर के हर कोने में कॉम्बिनेशन और कॉन्ट्रास्ट कलर का ध्यान रखा. जिससे घर को क्लासी लुक दिया जा सके. बाकी हर तरह के सुंदर और अनोखी शो पीस को परफेक्ट प्लेस पर सजाया.
किचन से लेकर मास्टर बेड रूम तक, बच्चों के रूम से डायनिंग एरिया तक सबकी तस्वीरों को देखेंगे तो आप समझ जाएंगे पुनीत ने इस घऱ को स्टाइलिश राजमहल बनाने के लिए खर्चे के साथ साथ बहुत दिमाग लगाया था.
दिग्गज अभिनेता डॉ. राजकुमार के पांच बच्चों में सबसे छोटे पुनीत का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 46 वर्ष के थे. अभिनेता के पार्थिव शरीर की अंतिम यात्रा कांतिराव स्टेडियम से सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम से स्टेडियम में रखा हुआ था जहां हजारों प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. उनकी अंतिम यात्रा करीब 13 किलोमीटर का सफर तय कर अंतिम स्थान स्टूडियो पहुंची. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -