एक्सप्लोरर
Kapil Sharma Car Collection: 5 करोड़ की आलीशान Vanity Van से लेकर करोड़ों की Mercedes Benz कार तक, देखें कपिल शर्मा का शानदार कार कलेक्शन

कपिल शर्मा (फोटो - सोश मीडिया)
1/7

कपिल शर्मा एक बड़ी पर्सनेलिटी हैं. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से पहले कपिल शर्मा स्ट्रगल कर रहे थे लेकिन इस शो ने उनकी किस्मत चमका दी. आज द कपिल शर्मा शो को होस्ट कर रहे हैं कपिल देश ही नहीं विदेशों में भी जाने जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
2/7

नाम, दौलत और शौहरत सब कुछ है कपिल के पास और इसी के चलते वो जी रहे हैं आलीशान जिंदगी. कपिल के पास शानदार घर है तो वो लग्जुरियस कार भी और अपनी इस रिपोर्ट में हम कपिल शर्मा के कार कलेक्शन के बारे में आपको बताएंगे. (फोटो – सोशल मीडिया)
3/7

कपिल शर्मा के लैविश कार कलेक्शन में Range Rover Evoque शामिल है. जिसकी कीमत 60 लाख रुपए हैं. कपिल ने ये कार व्हाइट कलर में 2013 में खरीदी थी. और तब से वो इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
4/7

इसके बाद है Volvo XC90. ये एक एसयूवी है उन्होंने क्लास और कन्फर्ट के लिए खरीदी है इस कार में कपिल परिवार संग घूमने जाते हैं. जिसकी कीमत 77 लाख रुपए हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
5/7

कपिल शर्मा की सबसे महंगी कार की बात करें तो इसमें Mercedes Benz S350 शामिल है. जिसकी कीमत है 1 करोड़ 40 लाख. ये बेहद ही लग्जुरियस कार है और दिखने में बेहद शानदार भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
6/7

पंजाबी मुंडे कपिल शर्मा भी बुलेट के शौकीन है लिहाजा उनके पास है Royal Enfield Bullet 500. (फोटो – सोशल मीडिया)
7/7

सिर्फ लग्जुरियस कार ही नहीं बल्कि कपिल शर्मा के पास वैनिटी वैन भी है जिसकी साढ़े 5 करोड़ रुपए बताई जाती है. इस वैनिटी वैन को दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
Published at : 12 Jan 2022 11:04 PM (IST)
Tags :
Kapil Sharmaऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion