कपिल शर्मा की फीस जानकर आपके उड़ेंगे होश, यहां जानिए- per episode शूटिंग के लिए कितने लाख वसूलते हैं टीवी के ये बड़े सितारे
टीवी के पॉपुलर सितारे हर एपिसोड के हिसाब से फीस लेते हैं. ये फीस हजारों में नहीं बल्कि लाखों में है. आज आपको बताते हैं कि टीवी के बड़े सितारों की फीस के बारे में. यहां जानिए कि कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर, दिव्यांका त्रिपाठी और हिना खान जैसे सितारे हर एपिसोड के लिए कितनी फीस लेते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने कॉमेडी से सबको हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा की एक दिन की फीस जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. अपने ही शो के एक एपिसोड के लिए कपिल शर्मा 50 लाख से ज्यादा फीस लेते हैं. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक The Kapil Sharma Show Season 2 के लिए कपिल ने पर एपिसोड 50 लाख से ज्यादा लिए.
कपिल शर्मा के बाद सबसे ज्यादा फीस हिना खान लेती हैं. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अक्षरा की भूमिका निभाकर पॉपुलर हुई ये एक्ट्रेस हर एपिसोड के लिए दो लाख रुपये चार्ज करती हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा एक दिन की शूटिंग के लिए करीब 10 लाख से 12 लाख फीस लेते हैं.
Kasautii Zindagii Kay 2 सीरियल में नज़र आने वाले एक्टर करन पटेल एक एपिसोड के लिए 1.25 लाख फीस वसूलते हैं.
Kasauti Zindagi Kay सीरियल में मिस्टर बजाज के रोल को जीवंत करने वाले अभिनेता रॉनित रॉय एक एपिसोड की फीस 1.25 लाख लेते हैं.
Bade Achhe Lagte Hain फेम राम कपूर हर दिन की शूटिंग के लिए 1.25 लाख लेते हैं.
अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी टीवी के Highest पेड एक्टर्स में से हैं. बनू मैं तेरी दुल्हन और ये हैं मोहब्बतें फेम ये एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए एक लाख से 1.5 लाख फीस लेती हैं.
Kahaani Ghar Ghar Kii फेम साक्षी तंवर एक एपिसोड के लिए 1.25 लाख लेती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -