Kapil Sharma Life Story: दौलत है, शोहरत है और मां भी है फिर भी कपिल शर्मा को है इस एक बात का मलाल!
कपिल शर्मा के पास आज किसी चीज की कोई कमी नहीं. नाम, दौलत, शौहरत, परिवार, मां, बीवी, बच्चे, सफल करियर सब कुछ है उनके पास. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपिछले कई सालों से उनका शो टीआरपी में नंबर वन है. भले ही बीच मे थोड़ा बुरा दौर भी देखा लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी आज भी उतनी ही है जितनी कि शुरुआती दौर में थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
लेकिन इतना सब होने के बावजूद कपिल शर्मा को एक बात का मलाल है. एक कमी सी खलती है कपिल शर्मा को इतना कुछ हासिल होने के बाद भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
वो कमी है उनके पिता की जो बेटे की कामयाबी का सफर अपनी आंखों से नहीं देख सकें. कपिल शर्मा के पिता चाहते थे कि उनके बेटे कलाकार बने. वो उन्हें म्यूजिक की लाइन में भेजना चाहते थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
कपिल शर्मा का भी वही सपना था लेकिन धीरे-धीरे वो कॉमेडी की तरफ आकर्षित होने लगे और फिर उन्होंने इसी को ही करियर बनाने की ठान ली. (फोटो – सोशल मीडिया)
आज अपनी मेहनत के बलबूते कपिल कलाकार बन चुके हैं. भले ही सिंगर नहीं लेकिन कॉमेडियन और एक्टर के तौर पर उन्होंने पहचान बना ली है. पर ये देखने के लिए उनके पिता उनके साथ नहीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
करियर शुरू होने से पहले ही कपिल के पिता का निधन हो गया था वो कैंसर से पीड़ित थे. लेकिन कपिल अपने दिल को ये कहकर समझा लेते हैं कि वो कहीं ना कहीं से उन्हें जरूर देख रहे हैं और ये उन्हीं का आशीर्वाद है कि आज कपिल बुलंदियों पर हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -