Welcome 2022: Kapil Sharma से लेकर Sonakshi Sinha तक, 2022 में OTT पर डेब्यू करने वाले हैं यह स्टार्स!
साल 2021 बॉलीवुड के लिए कई मायनों में बेहद शानदार रहा है. इस साल कई फ़िल्में रिलीज हुईं और इनमें से अधिकांश ने अच्छा परफॉर्म भी किया है. इसी क्रम में कई बड़ी फ़िल्में साल 2022 में भी रिलीज की होने के लिए तैयार हैं. हालांकि, आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि साल 2022 में ओटीटी प्लेटफार्म से डेब्यू करने जा रहे कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइए शुरू करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) साल 2022 में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म नेटफ्लिक्स से डेब्यू करने वाली हैं. ख़बरों की मानें तो यह एक कॉमेडी फिल्म या सीरीज हो सकती है.
80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी साल 2022 में ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स से डेब्यू करने जा रही हैं. माधुरी की इस फिल्म का नाम ‘फाइंडिंग अनामिका’ (Finding Anamika) है.
वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) को लेकर भी ख़बरें हैं कि वे साल 2022 में ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर सकती हैं.
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को लेकर भी ख़बरें हैं कि वे साल 2022 में अमेज़न प्राइम पर आने वाली एक वेबसीरीज का हिस्सा बनने जा रही हैं. सोनाक्षी इस वेबसीरीज में सुपर कॉप यानी पुलिस की भूमिका में नज़र आएंगी.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी 2022 के मध्य में एक ओटीटी प्लेटफार्म के लिए शूटिंग शुरू करेंगी. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शिल्पा ने इस बात की जानकारी दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -