बेहद स्टाइलिश हैं करण जौहर की फिल्म की नई हीरोईन Shanaya Kapoor, अदाएं देखकर हो जाएंगे हैरान
बॉलीवुड में किसी बड़े बैनर के साथ काम करने का सपना हर उस कलाकार का होता है जो इंडस्ट्री में एक्टर बनने के इरादे से आता है और अब शनाया कपूर का ये सपना पूरा होने जा रहा है. (Photo Credit)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया की पहली फिल्म धर्मा प्रोडक्शन बनाएगी. जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है हालांकि फिल्म से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी रिवील नहीं की गई है लेकिन करण जौहर की ये नई हीरोईन बॉलीवुड में आने के लिए कितनी तैयार हैं वो इनकी तस्वीरों से पता चलता है. (Photo Credit)
तभी तो उनकी अदाएं देखकर ही फैंस क्लीन बोल्ड हो जाते हैं. उन्हें देखकर लगता है कि वो प्रोफेशनल मॉडल या एक्ट्रेस हैं जबकि अभी तो उनके करियर की शुरुआत हुई भी नहीं है. (Photo Credit)
चाहें बात समुद्र किनारे रेत पर मोनोकॉनी में फोटो खिंचवाने की हो या फिर सोफे पर लेटकर कोई हॉट पोज. शनाया हर चीज़ में परफेक्ट नज़र आती हैं. (Photo Credit)
वैसे बॉलीवुड में आने की तैयारी शनाया कपूर पिछले साल से ही कर रही हैं. डांस से लेकर हर वो ज़रुरी चीज़ जो उनके एक्टिंग डेब्यू में उन्हें किसी भी तरह से मदद कर सकती हैं. उन्हें शनाया सीख रही हैं. (Photo Credit)
शनाया स्टार किड जरुर हैं लेकिन अभी खुद कोई सेलिब्रिटी नहीं बनी हैं बावजूद इसके उनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स हैं. दरअसल, इसके पीछे एक कारण भी है और वो ये कि भले ही अभी शनाया एक्ट्रेस बनी नहीं हैं लेकिन उनकी अदाएं किसी सुपरस्टार एक्ट्रेस से कम भी नहीं हैं. (Photo Credit)
घूमने फिरने की शौकीन शनाया बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही फैंस के बीच अपनी एक पहचान बना चुकी हैं वो भी अपने ग्लैमरस अंदाज़ से. (Photo Credit)
खास बात ये है कि ग्लैमर दिखने के लिए शनाया केवल वेस्टर्न आउटफिट ही कैरी नहीं करतीं बल्कि वो इंडियन ड्रेसेस भी स्टाइल से पहनती हैं और नज़र आती है उनकी परफेक्ट साइड.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -