सरोगेसी से जन्मी बेटी को पहली बार सीने से लगाते ही रोने लगे थे Karan Johar, जानिए ये इमोशनल किस्सा
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर करण जौहर सिंगल फादर हैं. उनके दो बच्चे हैं-यश और रूही, जिनका जन्म सरोगेसी से हुआ था. करण अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और एक इंटरव्यू में उन्होंने पिता बनने के अपने अनुभव पर खुलकर बात की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरण ने कहा कि जब उन्होंने बिन शादी के पिता बनने का फैसला लिया तो ये आसान नहीं था. जब वह 40 साल के हुए तो उनके अंदर जन्मदिन के अगले ही दिन पिता बनने की तीव्र इच्छा जागी लेकिन एक सच्चाई ये भी थी कि वो शादी नहीं करना चाहते थे.
जब करण ने सरोगेसी के जरिए बच्चों की प्लानिंग की तो उन्होंने पहले खुद को इमोशनली इसके लिए तैयार किया कि क्या वो बिना मां के बच्चों की परवरिश कर पाएंगे. करण के मुताबिक, बच्चों की प्लानिंग से पहले थेरेपी सेशंस और साइकोलॉजी डिस्कशन्स भी हुए, जिसमें ये समझा कि सिंगल फादर होने के क्या मायने होते हैं.
आपको बता दें कि करण के बच्चों यश और रूही का जन्म 2017 में हुआ था. दोनों अब चार साल के हो चुके हैं और करण अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ अपने एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करते रहते हैं.
करण ने आगे कहा कि सरोगेसी से जन्मे उनके बच्चों का जन्म बेहद मुश्किल था क्योंकि वो प्री-मैच्योर पैदा हुए थे. करण ने कहा, 'जब मैंने पहली बार अपनी बेटी रूही को गले से लगाया तो आंखें बंद करते ही आंसुओं की धार बहने लगी थी. ये बेहद इमोशनल लम्हा था.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -