Bigg Boss 15: Karan Kundrra से Umar Riaz और Pratik Sehajpal तक बिग बॉस में मचाते हैं हंगामा, पर बचपन में थे बेहद क्यूट
Karan Kundrra To Umar Riaz: बिग बॉस 15 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. आए दिन घर में नया हंगामा खड़ा हो जाता है तो कभी बिग बॉस के टास्क कंटेस्टेंट के चेहरे से नकाब हटा देते हैं. छोटी-छोटी बात पर झगड़ा तो जैसे यहां एकदम आम बात हैं. ये कटेंस्टेंट जहां घर के अंदर खुलकर हंगामा करते हैं बचपन में उतने ही क्यूट थे. आइए आपको दिखाते हैं इनके बचपन की तस्वीरें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रतीक सहजपाल ने अपने खेल में बिग बॉस में मजबूत जगह बनाई हैं. वो चाहे गलत करें या सही, लेकिन शो की लाइमलाइट में हमेशा रहते हैं देखिए जरा बचपन में वो कितने क्यूट थे.
झगड़े की बात हो तो करण कुंद्रा भी किसी से कम नहीं हैं, लेकिन उनके बचपन की तस्वीर देखकर किसको नहीं उन पर प्यार आएगा.
तेजस्वी ने तो बिग बॉस में करण के लिए अपनी फीलिंग्स का खुलकर इजहार कर दिया है, लेकिन मां की गोद में बैठी छोटी सी तेजस्वी कितनी प्यारी लग रही हैं.
निशांत भट्ट के बचपन की तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि वो शुरू से ही बेहद खुराफाती और शैतानियों से भरे दिमाग के हैं.
बिग बॉस के कंटेस्टेंट उमर रियाज की फोटो भी कुछ ऐसा ही कहती हैं. बचपन में वो भी कितने प्यारे लगते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -