एक्सप्लोरर
Bigg Boss 15: सीजन की पांच जोड़ियां, कोई रोमांस में हुआ पागल, तो किसी का जागा Bromance
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/c298b123f1d0ac2ba8f890915e86af14_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 15
1/6
![Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में जोड़ियां और दोस्ती बनना और बिगड़ना चलता रहता है. आगे की स्लाइड्स में हम आपके लिए इस सीजन की ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं कि जो इस सीजन में करीब आई हैं और जिनमें या तो रोमांटिक या गेम को लेकर अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/c3a2a5c7ae06792216dad4353d1f5105a6dc6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में जोड़ियां और दोस्ती बनना और बिगड़ना चलता रहता है. आगे की स्लाइड्स में हम आपके लिए इस सीजन की ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं कि जो इस सीजन में करीब आई हैं और जिनमें या तो रोमांटिक या गेम को लेकर अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं.
2/6
![इशान सहगल और मीशा अय्यर- ईशान और मीशा की कैमिस्ट्री हर गुजरते दिन के साथ स्ट्रॉन्ग होती जा रही है. दोनों को होस्ट सलमान खान तक वॉर्निंग दे चुके हैं. कपल घर में एक दूसरे के साथ रोमांस की हदे पार चुका है और सलमान खान इन्हे हिदायत देते हुए कह चुके हैं कि जो कुछ भी आप घर के अंदर कर रहे हैं वो सभी चीजें नेशनल टेलीविजन पर टेलीकास्ट हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/e17d3c923088aa530d70930bae0787019e8c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इशान सहगल और मीशा अय्यर- ईशान और मीशा की कैमिस्ट्री हर गुजरते दिन के साथ स्ट्रॉन्ग होती जा रही है. दोनों को होस्ट सलमान खान तक वॉर्निंग दे चुके हैं. कपल घर में एक दूसरे के साथ रोमांस की हदे पार चुका है और सलमान खान इन्हे हिदायत देते हुए कह चुके हैं कि जो कुछ भी आप घर के अंदर कर रहे हैं वो सभी चीजें नेशनल टेलीविजन पर टेलीकास्ट हो रही हैं.
3/6
![तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा- दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है. हर अच्छे बुरे वक्त में दोनों एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते हैं. हालांकि देखना ये होगा कि क्या ये दोनों अपनी दोस्ती फिनाले तक बचा पाएंगे या नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/e2a657c8f4bdd319eebec59c2f9cdc3994c5c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा- दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है. हर अच्छे बुरे वक्त में दोनों एक दूसरे के साथ खड़े दिखाई देते हैं. हालांकि देखना ये होगा कि क्या ये दोनों अपनी दोस्ती फिनाले तक बचा पाएंगे या नहीं.
4/6
![जय भानुशाली और करण कुंद्रा- दोनों के बीच काफी अच्छा ब्रोमांस देखने को मिला, लेकिन ये दोस्ती ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/5b67f4e3390c211c70e9b7dfdc76e9be9f601.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जय भानुशाली और करण कुंद्रा- दोनों के बीच काफी अच्छा ब्रोमांस देखने को मिला, लेकिन ये दोस्ती ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं टिक पाई और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली.
5/6
![निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल- ये दोनों बिग बॉस ओटीटी के समय से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और इस सीजन में इनके बीच काफी अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/1a11b7b06f7e3fe89201722088d3903ecd216.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल- ये दोनों बिग बॉस ओटीटी के समय से एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और इस सीजन में इनके बीच काफी अच्छी कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
6/6
![शमिता शेट्टी- विशाल कोटियान- शमिता शेट्टी ने अपनी टीम को जीत दिलाई क्योंकि उसने अपनी टीम के प्रति वफादार रहने का वादा किया था. ऐसे में विशाल उनके लिए खड़े हैं और अपनी टीम के साथ खेल रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/44c10986d42c2c439ef5454e4666c9b6e5cec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शमिता शेट्टी- विशाल कोटियान- शमिता शेट्टी ने अपनी टीम को जीत दिलाई क्योंकि उसने अपनी टीम के प्रति वफादार रहने का वादा किया था. ऐसे में विशाल उनके लिए खड़े हैं और अपनी टीम के साथ खेल रहे हैं.
Published at : 18 Oct 2021 09:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)