Wedding Album: पत्नी संग मारपीट के आरोपों में गिरफ्तार हुए करण मेहरा ने लंबे रिलेशन के बाद रचाई थी शादी, बिग बॉस में गए थे तभी प्रेग्नेंट थीं निशा रावल
टेलीविजन स्टार करन मेहरा और निशा रावल की शादी इन दिनों काफी विवादों का सामना कर रही है. करन मेहरा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर उनकी पत्नी निशा रावल ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. ऐसे में आज हम आपके लिए इस कपल की हैप्पी वेडिंग की कुछ तस्वीरें लेकर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों की शादी की तस्वीरें देखने के बाद साफ जाहिर होता है कि ये दोनों एक दूसरे के ताउम्र साथ के लिए कितने उत्सुक थे. करन मेहरा और निशा रावल ने करीब 6 साल डेटिंग के बाद 2012 में शादी रचाई. दोनों की मुलाकात हंसते-हंसते के सेट पर हुई थी.
बता दें कि जब करन मेहरा बिग बॉस में गए थे तभी निशा प्रेग्नेंट थीं. दोनों का एक बेटा है जिसका जन्म 2017 में हुआ. निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि करन मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए.
इसके बाद निशा रावल ने गोरेगाव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया. करन मेहरा पर पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.
आपको बता दें कि काफी दिनों से करन और निशा की शादी में अनबन की खबरें चल रही थीं. हाल ही में करन ने ऐसी खबरों को झूठा बताया था. सोमवार को दिए एक इंटरव्यू में करन ने कहा था कि कोविड के दौरान निशा ने उनका पूरा ख्याल रखा.
करन ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वो बीते दिनों पंजाबी प्रोजेक्ट को लेकर शूटिंग में बिजी थी. ये बीते 2 हफ्ते उनके लिए बहुत तनावपूर्ण रहे. उन्होंने बताया कि वो शूटिंग कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें शरीर में दर्द हुआ और बहुत थके हुए महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शरीर में कोरोना के सिम्टम्स दिख रहे थे.
करण ने बताया कि वो मुंबई लौटे और उन्होंने टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगिटिव रही लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हालांकि कि अब वो खुद को काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया, ''मेरी तबियत ठीक नहीं थी. मेरी पत्नी निशा ने मेरा पूरा ख्याल रखा.''
काम की बात करें तो करन मेहरा को Yeh Rishta Kya Kehlata Hai सीरियल में नैतिक सिंघानिया के रोल से पॉपुलैरिटी मिली. वहीं निशा ने फिल्म हंसते-हंसते, Rafoo Chakkar में काम किया है. टीवी की बात करें तो ये जोड़ी नच बलिए में साथ नज़र आ चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -