Karan Patel Diwali Party: Karan Patel की दिवाली पार्टी में Ekta Kapoor समेत पहुंचे ये सितारे, देखें तस्वीरें
देशभर में कल दिवाली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी दिवाली की धूम जमकर देखी गई. दिवाली के मौके पर कई सेलिब्रिटीज ने अपने घरों पर दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज की थी. टीवी एक्टर करण पटेल ने भी अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड और टीवी जगत कई कलाकार पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरण पटेल ने अपने घर पर शानदार दिवाली की पार्टी रखी थी. पार्टी के दौरान करण पटेल और उनकी वाइफ सभी गेस्ट स्टार्स का गेट पर ही स्वागत करते दिखे.
करण की दिवाली पार्टी में करणवीर बोहरा अपनी वाइफ के साथ पहुंचे. पार्टी में करणवीर वोहरा ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखे. वहीं उनकी पत्नी टीजे व्हाइट लहंगे में दिखीं.
करण पटेल की दिवाली पार्टी में पहुंचे करणवीर वोहरा और उनकी वाइफ ने कैमरे के सामने काफी रोमांटिक पोज भी दिए.
करण की पार्टी में एक्ट्रेस और मॉडल क्लाउडिया सीजला भी पहुंची. क्लाउडिया सीजला एक जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस हैं. क्लाउडिया ने हिंदी फिल्मों के अलावा इंग्लिश, इटालियन, बंगाली, पंजाबी और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.
दिवाली की इस ग्रैंड पार्टी में एक्टर रवि दुबे और शरगुन मेहता भी पहुंचे. ट्रेडिशनल लुक में रवि और शरगुन की जोड़ी बेहद सुंदर लग रही है.
करणवीर की दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया करण की पत्नी के साथ पोज देती दिखीं. बता दें कि उर्वशी बिग बॉस विनर भी रह चुकी हैं.
पिंक कलर के सूट और गोल्डन मेचिंग ज्वेलरी में उर्वशी ढोलकिया काफी सुंदर लग रही हैं. 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में कमोलिका के अभिनय से एक्ट्रेस घर-घर में पहचाने जाने लगी थीं.
एक्ट्रेस क्लाउडिया सीजला पार्टी में ब्लू रंग की साड़ी पहने ट्रेडिशनल लुक में भी बेहद हॉट दिख रही हैं.
करण पटेल पार्टी से पहले रवि दुबे और उनकी पत्नी शरगुन मेहता का दरवाजे पर वेलकम करने भी पहुंचे और साथ में फोटो भी क्लिक करवाई.
करण कटेल की दिवाली हाउस पार्टी में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अपनी वाइफ संग कैमरे के सामने पोज देते दिखे.
करण पटेल की इन हाउस पार्टी में टीवी क्वीन एकता कपूर भी पहुंची, जिनका करण ने दरवाजे पर ही खास वेलकम किया.
पार्टी के दौरान पिंक और पिच कलर का लहंगा पहने ट्रेडिशनल लुक में एकता काफी सुंदर लग रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -