वापस टोन्ड बॉडी पाने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं Kareena Kapoor, तस्वीर शेयर कर बेबो ने दिखाई झलक
फरवरी में दूसरी बार मां बनीं करीना कपूर ने प्रेगनेंसी के दौरान काफी वेट गेन कर लिया था. लेकिन अब बेबो टोन्ड बॉडी पाने के लिए दिन रात पसीना बहा रही हैं. इसकी झलक उन्होंने बुधवार को अपनी मिरर सेल्फी ने साफ साफ दिखाई. (फोटो - सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर में करीना काफी परफेक्ट शेप में लौटती दिख रही हैं और इसके लिए वो खूब मेहनत भी कर रही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
करीना हमेशा से ही फिटनेस फ्रीक रही हैं लेकिन दोनों बार प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस से ज्यादा चिंता अपने बेबी की और उस पीरीयड को भी खुलकर इन्जॉय किया. (फोटो - सोशल मीडिया)
लेकिन तैमूर की डिलीवरी के बाद भी करीना ने गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन किया था और एक बार फिर वो वहीं रूटीन फॉलो कर रही हैं (फोटो - सोशल मीडिया)
करीना योगा से लेकर उन एक्सरसाइज़ को फॉलो कर रही हैं जो आफ्टर डिलीवरी उनके लिए सही हैं. खास बात ये है कि घर पर रहकर ही करीना ने खुद को मेंटेन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. (फोटो - सोशल मीडिया)
करीना उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो इंडस्ट्री में ज़ीरो फिगर का ट्रेंड लेकर आई थीं और एक एक बार फिर खुद को फिट करने में जुट गई हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -