एक्सप्लोरर
Kapoor's Bahu: कपूर खानदान की बहू है ये हसीना, देवर के साथ पार्टी तो पति के साथ वैकेशन खूब करती हैं इंजॉय, करीना-करिश्मा है इनकी ननद

कपूर खानदान की ग्लैमरस बहू
1/13

Kapoor's Bahu: कपूर खानदान ने फिल्म इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा सितारें दिए हैं. इस खानदार का हर मेंबर अपने आप में एक पर्सनैलिटी हैं. आज हम आपको कपूर खानदान के जिस शख्स से मिलाने जा रहे हैं वो इस परिवार की एक बहू. हम बात कर रहे हैं अनीषा मल्होत्रा की.
2/13

अनीषा मल्होत्रा करीना कपूर की बुआ रीमा जैन की बहू हैं. रीमा जैन के बड़े बेटे अरमान जैन में सालों डेट करने के बाद अनीषा मल्होत्रा से शादी रचाई थी. ये शादी खूब सुर्खियों में रही थी और पूरे कपूर खानदान ने इसमें खूब मस्ती की थी.
3/13

अनीषा मल्होत्रा लाइमलाइट में दूर ही रहना पसंद करती हैं हालांकि वो ग्लैमर के मामले में बॉलीवुड हीरोइनों को भी मात देती हैं.
4/13

अनीषा मल्होत्रा को पार्टी करने को काफी शौक है. अकसर अनीषा दोस्तों के साथ जश्न में डूबी दिखाई देती हैं.
5/13

इसके साथ ही अनीषा मल्होत्रा को पति के साथ घूमने और वैकेशन मनाने का भी काफी शौक है. अरमान और अनीषा अकसर ही एक दूसरे के साथ एक से एक बेहतरीन स्पॉट पर वैकेशन मनाते दिखाई देते हैं.
6/13

इस तस्वीर में आप अनीषा और अरमान को उनके पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.
7/13

अरमान जैन ने ये लेटेस्ट नाइट आउट की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में अनीषा का पति अरमान और देवर आदर जैन के साथ काफी ग्लैमरस अंदाज देखने को मिल रहा है.
8/13

अनीषा मल्होत्रा की गिनती कपूर खानदान की सबसे ग्लैमरस हसीनाओं में होती है.
9/13

ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न अनीषा हर लुक में कहर ढाती हैं. फैंस के बीच अनीषा और अरमान की जोड़ी काफी लोकप्रिय है.
10/13

पति अरमान जैन की बाहों में बीच समंदर आराम फरमाती आनीषा मल्होत्रा की इस मालदीव वैकेशन वाली तस्वीर को भी खूब पसंद किया गया था.
11/13

बता दें कि शादी से पहले अरमान जैन और अनीषा मल्होत्रा ने एक दूसरे को सालों तक डेट किया था.
12/13

अरमान जैन आए दिन अनीषा मल्होत्रा के साथ अपनी एक से एक शानदार तस्वीर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.
13/13

सभी तस्वीरें अनमान जैन के इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
Published at : 16 Nov 2021 12:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion