Kareena Kapoor Khan Bikini: शरारा-गरारा भूल जब जब पटौदी बेगम ने निकाह के बाद बिकिनी और शॉर्ट ड्रेसेस में मचाया बवाल
Kareena Kapoor Khan Bikini: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) एक्ट्रेस से अलग फैशन इंडस्ट्री में भी ट्रेंड सेटर के तौर पर जानी जाती हैं. सैफ अली खान के साथ शादी के बाद करीना फिल्मों में बखूबी एक्टिव हैं और इंटीमेट सीन से लेकर आइटम सॉन्ग हर चीज को बखूबी शूट करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर खान को वैकेशन का खासा शौक है और हर वैकेशन पर वो सैफ के साथ बिकिनी पहने इंजॉय करती दिखाई देती हैं. शादी के बाद भी करीना के इस अंदाज में जरा भी बदलाव देखने के नहीं मिलता है.
निकाह के बाद और पटौदी बेगम बनने के बाद भी करीना पूरी तरह से करियर सेंट्रिका हैं और उन्होंने रीयल लाइफ में जरा भी कॉम्प्रोमाइज नहीं किए हैं. करीना शादी के बाद भी पहले की ही तरह डेयरिंग फोटोशूट्स कराती रहती हैं.
करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर के जन्म के बाद वोग के लिए ये फोटोशूट कराया था. इसमें करीना ने बिकिनी के ऊपर श्रग पहना था और बेहद बिंदास पोज दिए थे.
करीना दूसरे बेटे के जन्म के बाद भी बिंदास अंदाज में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.
करीना का कहना है कि वो वेट लूज करने या फिर टोन्ड फीगर पाने की जल्दी में नहीं हैं बल्कि वो उम्र के हर पड़ाव की खूबसूरती हो जीना चाहती हैं.
इस तस्वीर में आप करीना कपूर खान को बीच किनारे बिकिनी पहने योगा करते हुए देख सकते हैं.
ये तस्वीर करीना कपूर खान ने फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. तस्वीर में आप करीना को सैफ और बेटे तैमूर के साथ वैकेशन पर चिल करते हुए देख सकते हैं.
करीना अक्सर ही फैंस के साथ अपनी एक से एक जबरदस्त सेल्फी शेयर करती रहती हैं. दूसरे बेटे जहांगीर अली खान के जन्म के बाद करीना फिलहाल वेट लूज करने की जल्दी में नहीं है.
करीना कपूर ये बेबाक और सुपरकूल अंदाज दुनिया भर में छाया रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -