Kareena Kapoor Khan से लेकर Priyanka Chopra तक, जब निगेटिव किरदार निभाकर छा गए थे ये सितारे
बॉलीवुड में पहले हीरो-हीरोइन निगेटिव शेड के किरदार करने से घबराते थे और निगेटिव किरदार निभाना केवल विलेन का काम होता था लेकिन समय के साथ सिनेमा ने ये पहलू बदल गया. अब हीरो-हीरोइन भी निगेटिव शेड के किरदारों को करने से नहीं हिचकिचाते हैं. आज नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स पर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका चोपड़ा जोनस: प्रियंका ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही फिल्म अंदाज़ में सोनिया कपूर रॉय का निगेटिव किरदार निभाकर सबको चकित कर दिया था. उन्हें इस किरदार को निभाने के लिए काफी तारीफ मिली थी.
तापसी पन्नू: सुजोय घोष की फिल्म बदला में तापसी ने निगेटिव किरदार निभाने का रिस्क लिया और ये उनके करियर का बेस्ट डिसीजन साबित हुआ जिससे उनके करियर को नई दिशा मिल गई.
सैफ अली खान: फिल्म ओमकारा में निगेटिव किरदार निभाने वाले सैफ ने करियर में दूसरी बार निगेटिव किरदार फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में निभाया था. वह उदयभान सिंह राठौर के किरदार में काफी जंचे थे.
करीना कपूर खान: करीना कपूर ने कें घोष की फिल्म फ़िदा में निगेटिव किरदार निभाकर एक बड़ा रिस्क लिया था लेकिन वह ये रिस्क उठाकर कामयाब साबित हुई थीं और उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था.
रणवीर सिंह: रणवीर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी का निगेटिव किरदार निभाकर सबको जता दिया था कि वह वर्सटाइल एक्टर हैं और हर किरदार को ऑन स्क्रीन बखूबी निभा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -