एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor से Priyanka Chopra तक, झिलमिलाती Blue Dress में चमक रही हैं ये B-Town एक्ट्रेस

प्रियंका चोपड़-करीना कपूर (फाइल फोटो)
1/5

करीना कपूर खान ने एक झिलमिलाती ब्लू ड्रेस के साथ स्टेटमेंट शोल्डर को फ्लॉन्ट किया. थाई-हाई स्लिट और स्ट्रेट कट वाली इस ड्रेस को उन्होंने पिंच हील्स के साथ स्टाइल किया.
2/5

सोनाक्षी सिन्हा की बॉडीकॉन चमचमाती ब्लू ड्रेस आपको जरूर पसंद आएगी. लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने पोकर-स्ट्रेट हेयर के साथ इस फुल-स्लीव ग्लिटर गाउन को पहना.
3/5

वन-शोल्डर नेवी ब्लू वेलवेट ड्रेस में अनुष्का शर्मा ने हमें चौंका दिया. थाई-हाई स्लिट, फिगर-हगिंग सिल्हूट के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया और एक बोल्ड पोज़ दिया.
4/5

रेड कार्पेट पर एंट्री लेने के लिए आलिया भट्ट ने एक मिरर फिनिश ड्रेस पहनी थी जिसमें बड़ा फ्लेयर था. इस ड्रेस में आलिया किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. उन्होंने सिंपल हील्स के साथ अपने लुक को पूरा किया.
5/5

प्रियंका चोपड़ा ने एक गहरी नेकलाइन वाली ड्रेस पहनी थी. थाई-हाई स्लिट वाली इस रैप-स्टाइल ब्लू ड्रेस में पीसी ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्लीक बैक हेयरडू, स्मोकी आईज़ और ब्राउन लिप्स का सहारा लिया.
Published at : 18 Jun 2021 10:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
