एक्सप्लोरर
शरारा पहन असली पटौदी बेगम लगती हैं Kareena Kapoor Khan, धड़का देती हैं महफिल में एक-एक दिल
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23044945/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/9
![बता दें कि करीना कपूर खान के शरारा कलेक्श में हर रंग के शरारा देखने को मिलते हैं. वहीं जिस अंदाज में करीना शरारे पहनती हैं उससे तो साफ है कि शरारा उनके सबसे फेवरेट ड्रेसेस में शुमार हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23045732/sharara-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि करीना कपूर खान के शरारा कलेक्श में हर रंग के शरारा देखने को मिलते हैं. वहीं जिस अंदाज में करीना शरारे पहनती हैं उससे तो साफ है कि शरारा उनके सबसे फेवरेट ड्रेसेस में शुमार हैं.
2/9
![इस तस्वीर में आप करीना को सैफ के साथ अपना शानदार शरारा लुक फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं. करीना ने इस दौरान गोल्डन जरी हैवी वर्क और गोटा पट्टी वाला शरारा पहना था. इस लुक को सपोर्ट करने के लिए करीना ने गले में डायमंड नेकलेस पहना था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23045320/sharara-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस तस्वीर में आप करीना को सैफ के साथ अपना शानदार शरारा लुक फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं. करीना ने इस दौरान गोल्डन जरी हैवी वर्क और गोटा पट्टी वाला शरारा पहना था. इस लुक को सपोर्ट करने के लिए करीना ने गले में डायमंड नेकलेस पहना था.
3/9
![करीना अक्सर इवेंट्स और पार्टीज में भी शरारा पहने दिखाई देती हैं. एक प्रमोशनल इवेंट में करीना ने ये बेबी पिंक का शरारा सूट पहना था. फैंस को उनके ये लुक भी खूब पसंद आया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23045140/sharara-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना अक्सर इवेंट्स और पार्टीज में भी शरारा पहने दिखाई देती हैं. एक प्रमोशनल इवेंट में करीना ने ये बेबी पिंक का शरारा सूट पहना था. फैंस को उनके ये लुक भी खूब पसंद आया था.
4/9
![इसके साथ ही करीना का ब्राइडल लुक भी खूब सुर्खियों में रहता है. करीना ने पटौदी खानदान का पुशतैनी ब्राइडल शरारा पहना. इस शरारा को मनीष मल्होत्रा ने मोडिफाई कर दिया था. शरारा इतना हैवी और घेरदार था कि इसे चार लोगों ने संभाला था तब कहीं जाकर करीना चल पा रही थीं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23045125/sharara-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही करीना का ब्राइडल लुक भी खूब सुर्खियों में रहता है. करीना ने पटौदी खानदान का पुशतैनी ब्राइडल शरारा पहना. इस शरारा को मनीष मल्होत्रा ने मोडिफाई कर दिया था. शरारा इतना हैवी और घेरदार था कि इसे चार लोगों ने संभाला था तब कहीं जाकर करीना चल पा रही थीं.
5/9
![पीले रंग का ब्रोकेड शरारा पहने करीना कपूर खान अंबानी की दिवाली पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंची थी. उस वक्त करीना का ये लुक खूब वायरल हुआ था. करीना ने इस दौरान पीले रंग के शरारा सूट के साथ रानी कलर का सिल्क दुपट्टा कैरी किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23045102/sharara-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पीले रंग का ब्रोकेड शरारा पहने करीना कपूर खान अंबानी की दिवाली पार्टी में शिरकत करने के लिए पहुंची थी. उस वक्त करीना का ये लुक खूब वायरल हुआ था. करीना ने इस दौरान पीले रंग के शरारा सूट के साथ रानी कलर का सिल्क दुपट्टा कैरी किया था.
6/9
![इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि करीना किस शानदार अंदाज में अपना बेगम लुक फ्लॉन्ट करती हैं. डार्क ब्लू शरारा सूट पर गोटा वर्क हुआ था. इसके साथ ही इस लुक को पूरा करने के लिए करीना ने बड़े ईयर पीस के साथ पूरा किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23045042/sharara-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि करीना किस शानदार अंदाज में अपना बेगम लुक फ्लॉन्ट करती हैं. डार्क ब्लू शरारा सूट पर गोटा वर्क हुआ था. इसके साथ ही इस लुक को पूरा करने के लिए करीना ने बड़े ईयर पीस के साथ पूरा किया था.
7/9
![करीना के शरारा लुक्स की बात होती है भला उनके इस गोटा पट्टी शरारा सेट को कैसे भूला जा सकता है. करीना ने इस लुक को जूती और पोटली बैग के साथ पूरा किया था. करीना कपूर के इस लुक के बाद से गोटा पट्टी सूट काफी डिमांड में आ गए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23045027/sharara-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना के शरारा लुक्स की बात होती है भला उनके इस गोटा पट्टी शरारा सेट को कैसे भूला जा सकता है. करीना ने इस लुक को जूती और पोटली बैग के साथ पूरा किया था. करीना कपूर के इस लुक के बाद से गोटा पट्टी सूट काफी डिमांड में आ गए हैं.
8/9
![इसके साथ ही कपीना कपूर ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन में भी पिंक कलर का बेहद हैवी वर्क वाला शरारा सूट पहना था. करीना कपूर के इस खास लुक को उनके दोस्त और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23045009/sharara-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके साथ ही कपीना कपूर ने अपनी वेडिंग रिसेप्शन में भी पिंक कलर का बेहद हैवी वर्क वाला शरारा सूट पहना था. करीना कपूर के इस खास लुक को उनके दोस्त और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
9/9
![बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फैशन के मामले में ट्रेंड सेटर हैं. करीना कपूर ने एक बार फिर से ऑउट ऑफ फैशन हो चुके शरारे को न्यू जेनेरेशन के बीच सबसे पॉपुलर पहनावा बना दिया है. करीना कपूर जब भी शरारा पहने निकलती है तो असली पटौदी बेगम लगती हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए करीना कपूर खान के कुछ शानदार शरारों का कलेक्शन.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23044945/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान फैशन के मामले में ट्रेंड सेटर हैं. करीना कपूर ने एक बार फिर से ऑउट ऑफ फैशन हो चुके शरारे को न्यू जेनेरेशन के बीच सबसे पॉपुलर पहनावा बना दिया है. करीना कपूर जब भी शरारा पहने निकलती है तो असली पटौदी बेगम लगती हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए करीना कपूर खान के कुछ शानदार शरारों का कलेक्शन.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion