जब करियर के पीक पर Kareena Kapoor ने की थी Saif Ali Khan से शादी, लोगों ने कहा था- करियर हो जाएगा बर्बाद
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करने से नहीं हिचिकिचाती हैं. उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह खुशी-खुशी अपनी लाइफ से जुड़े अनुभव फैंस के साथ साझा करती हैं. कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में करीना ने सैफ अली खान से अपनी शादी को लेकर भी बातचीत की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने बताया था कि जब वह करियर के पीक पर सैफ से शादी करने जा रही थीं तो कई लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका था और कहा था कि तुम्हारा करियर बर्बाद हो जाएगा. करीना ने किसी की नहीं सुनी और सैफ से शादी की.
उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्हें कई अच्छी फिल्में मिलीं. जैसे- 'बजरंगी भाईजान', 'की एंड का', 'उड़ता पंजाब' आदि. जिससे लोगों की ये धारणा टूटी कि शादी के बाद करियर खत्म हो जाता है. करीना ने कहा कि मां बनने के बाद लोगों ने यही सोचा था कि करियर पर ब्रेक लगेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैं प्रेग्नेंसी को एन्जॉय करने के बाद काम पर लौटी.
करीना ने इंटरव्यू में सैफ के साथ अपनी लव स्टोरी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब वह ओमकारा की शूटिंग कर रही थीं तो सैफ किसी और के साथ रिलेशन में थे और मैं किसी और को डेट कर रही थी. एक बार शूटिंग खत्म होने के बाद हम दोनों अपने उस समय के पार्टनर्स के साथ डिनर पर पहुंचे थे.
करीना ने कहा, 'अब जब मैं कभी सैफ से उन दिनों की बात करती हूं तो वो कहते हैं कि मुझे कुछ याद नहीं, क्या सच में ऐसा हुआ था, मैं कहती हूं वाह बड़ी आसानी से तुमने वो समय भुला दिया है.' आपको बता दें कि सैफ और करीना ने 2012 में शादी की थी. ये दोनों फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान करीब आए थे. शादी के बाद अब ये दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स बन चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -