Goodbye 2021: 2021 में दुनिया में आए ये स्टारकिड्स, Kareena Kapoor के छोटे बेटे की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैन्स लेकिन Anushka Sharma ने नहीं दिखाया बेटी का चेहरा
2021 में कई सेलेब्स पेरेंट्स बने. अब करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को ही ले लीजिए. दोनों के घर 21 फरवरी, 2021 को बेटे का जन्म हुआ. करीना-सैफ की ये दूसरी संतान है जिसका नाम उन्होंने जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) रखा है. जन्म के कुछ समय बाद तक करीना-सैफ ने जेह की पहली झलक नहीं दिखाई थी लेकिन अब वह करीना की गोद में अक्सर स्पॉट होते रहते हैं. इससे पहले दोनों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के पेरेंट्स हैं जो कि 5 साल का हो चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को 2021 में पहली बार पेरेंट्स बनने का मौका मिला. 11 जनवरी, 2021 को इनके यहां बेटी का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होंने वामिका (Vamika) रखा है. अनुष्का-विराट ने सोशल मीडिया पर बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है.
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 1 फरवरी, 2021 को दूसरी बार पिता बने. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम कपल ने ईशान रखा है. इससे पहले इनकी एक बेटी है.कपिल ने कई मौकों पर दोनों बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी पिछले महीने ही खुलासा किया था कि वह सरोगेसी से मां बन गई हैं. उनके घर जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है जिनके नाम जिया जिंटा गुडइनफ और जय जिंटा गुडइनफ हैं. दोनों की पहली झलक अब तक सामने नहीं आई है. प्रीति ने 29 फरवरी, 2016 को अमेरिकन बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी.
दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने इसी साल 15 फरवरी को दूसरी शादी की. 14 मई को दीया और उनके दूसरे पति वैभव रेखी ने एक बेबी बॉय का वेलकम किया जिसका नाम कपल ने अव्यान रखा है. दीया ने भी अब तक बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है.
नेहा धूपिया (Neha Dhupia) 3 अक्टूबर, 2021 को दूसरी बार मां बनीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. नेहा के पति अंगद बेदी (Angad Bedi) ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की थी लेकिन अब तक उन्होंने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. इससे पहले कपल की एक बेटी है जिसका नाम मेहर है और वो 3 साल की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -