एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor on Parenting: करीना कपूर ने किया खुलासा, Saif Ali Khan नहीं छोड़ते Taimur Ali Khan को बिगाड़ने में कोई कसर!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/cdb32d57d9029a05d3e287521b67f569_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना कपूर, सैफ अली खान, तैमूर अली खान
1/6
![Kareena Kapoor on Parenting: करीना कपूर (Kareena Kapoor) दो बेटों की मां हैं. बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था जबकि छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) इसी साल 21 फरवरी को दुनिया में आए. दो बेटों की परवरिश करीना कैसे करती हैं, इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/005f34feab0d87b3880f79df0b38df092e292.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Kareena Kapoor on Parenting: करीना कपूर (Kareena Kapoor) दो बेटों की मां हैं. बड़े बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था जबकि छोटे बेटे जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) इसी साल 21 फरवरी को दुनिया में आए. दो बेटों की परवरिश करीना कैसे करती हैं, इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है.
2/6
![करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सैफ के मुकाबले स्ट्रिक्ट हैं. करीना बोलीं, मैं बहुत स्ट्रिक्ट नहीं हूं, मुझे लगता है मैं काफी रिलैक्स्ड और चिल हूं. मुझे तैमूर को डिसिप्लिन में रखना पड़ता है क्योंकि सैफ उसे बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/cec0d50f2395bade857622b3fda54a9d5a64f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो सैफ के मुकाबले स्ट्रिक्ट हैं. करीना बोलीं, मैं बहुत स्ट्रिक्ट नहीं हूं, मुझे लगता है मैं काफी रिलैक्स्ड और चिल हूं. मुझे तैमूर को डिसिप्लिन में रखना पड़ता है क्योंकि सैफ उसे बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
3/6
![करीना ने आगे कहा, तैमूर को सैफ (Saif Ali Khan) कभी-कभी इतना बिगाड़ देते हैं कि मुझे चिढ़ होने लगती है. अब जैसे लॉकडाउन की बात करें, हमारे शेड्यूल इधर-उधर हो गए थे तो सैफ को तैमूर के साथ रात 10 बजे मूवी देखनी थी लेकिन मैंने मना किया क्योंकि ये तैमूर के सोने का टाइम होता है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करीना ने आगे कहा, तैमूर को सैफ (Saif Ali Khan) कभी-कभी इतना बिगाड़ देते हैं कि मुझे चिढ़ होने लगती है. अब जैसे लॉकडाउन की बात करें, हमारे शेड्यूल इधर-उधर हो गए थे तो सैफ को तैमूर के साथ रात 10 बजे मूवी देखनी थी लेकिन मैंने मना किया क्योंकि ये तैमूर के सोने का टाइम होता है.
4/6
![करीना बोलीं, अब दो बच्चों के साथ, ये सब और ज्यादा मुश्किल हो गया है लेकिन मुझे बच्चों के खाने और सोने के टाइम पर सबसे ज्यादा नजर रखनी पड़ती है. सैफ रिलैक्स्ड रहते हैं लेकिन मुझे थोड़ा टफ बनना पड़ता है क्योंकि मैं चाहती हूं कि बच्चों को अनुशासन की अहमियत पता चले.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/005f34feab0d87b3880f79df0b38df09e3a0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना बोलीं, अब दो बच्चों के साथ, ये सब और ज्यादा मुश्किल हो गया है लेकिन मुझे बच्चों के खाने और सोने के टाइम पर सबसे ज्यादा नजर रखनी पड़ती है. सैफ रिलैक्स्ड रहते हैं लेकिन मुझे थोड़ा टफ बनना पड़ता है क्योंकि मैं चाहती हूं कि बच्चों को अनुशासन की अहमियत पता चले.
5/6
![आपको बता दें कि करीना पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव हो गई थीं और वो अब भी आइसोलेशन में हैं. उन्हें कोरोना से रिकवरी के लिए अपने परिवार से दूर रहना पड़ रहा है. पिछले दिनों बेबो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, कोविड मुझे तुमसे नफरत है, मुझे अपने बच्चों की याद आ रही है. लेकिन जल्द ही इससे उबर जाऊंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/3efc1efa8c433e471ad87ebbeac0d8182506d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि करीना पिछले दिनों कोविड पॉजिटिव हो गई थीं और वो अब भी आइसोलेशन में हैं. उन्हें कोरोना से रिकवरी के लिए अपने परिवार से दूर रहना पड़ रहा है. पिछले दिनों बेबो ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, कोविड मुझे तुमसे नफरत है, मुझे अपने बच्चों की याद आ रही है. लेकिन जल्द ही इससे उबर जाऊंगी.
6/6
![हाल ही में तैमूर का पांचवां जन्मदिन था लेकिन करीना इसे सेलिब्रेट नहीं कर पाईं. उन्होंने बेटे तैमूर का एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वह पहली बार चलने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर गिर जाते हैं. ये वीडियो काफी वायरल हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/13d719822eaa92a7674e80a6b5bbe60126e34.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में तैमूर का पांचवां जन्मदिन था लेकिन करीना इसे सेलिब्रेट नहीं कर पाईं. उन्होंने बेटे तैमूर का एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वह पहली बार चलने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फिर गिर जाते हैं. ये वीडियो काफी वायरल हुआ.
Published at : 22 Dec 2021 07:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)