शादी के बाद भी फिल्मों में कायम है इन अभिनेत्रियों का जलवा, पॉपुलैरिटी नहीं हुई है कम
अनुष्का शर्मा - भले ही अनुष्का पिछले 2 सालों से फिल्मों से दूर हों लेकिन शादी के बाद अनुष्का का करियर खत्म नहीं हुआ बल्कि वो सुई धागा और ज़ीरो जैसी हिट फिल्मों में दिखीं और जल्द ही दोबारा बड़े पर्दे पर वापसी भी कर सकती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीना कपूर - इस लिस्ट में करीना कपूर का नाम सबसे ऊपर लिया जा सकता है. करीना न केवल शादीशुदा हैं बल्कि दो बेटों की मां भी बन चुकी हैं लेकिन अभी भी उनका जलवा कायम है. वो फिल्मों, ऐड शो में नज़र आती हैं. और खुद का टीवी शो भी चलाती हैं. और सबसे बड़ी बात फैंस उन्हें पसंद भी खूब करते हैं.
प्रियंका चोपड़ा - अब इनके बारे में क्या कहें. जिनका राज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक चल रहा है. अब इससे बड़ा उदाहरण हम क्या दें. प्रियंका की शादी को दो साल हो चुके हैं लेकिन फिर भी प्रियंका बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में छाई रहती हैं.
ऐश्वर्या राय - भले ही बेटी आराध्या के जन्म के बाद ऐश्वर्या ने कुछ समय के लिए स्क्रीन से ब्रेक लिया हो लेकिन शादी के बाद ऐश्वर्या फिल्मों में एक्टिव रहीं. और अब बेटी के बड़े हो जाने के बाद फिर से फिल्मों में धूम मचाती नज़र आती हैं. जल्द ही साउथ की बिग बजट मूवी में ऐश्वर्या होंगी जिसे मणिरत्नम डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में उनका डबलरोल होगा.
दीपिका पादुकोण - छपाक जैसी सोलो फीमेल लीड की फिल्म में दीपिका पादुकोण को काफी पसंद किया गया था और ये फिल्म दीपिका ने शादी के बाद ही की थी. आने वाले दिनों में भी दीपिका कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आएंगी. आज दीपिका टॉप की एक्ट्रेस में शामिल हैं.
काजोल - काजोल ने शादी के बाद कुछ समय बड़े पर्दे से भले ही ब्रेक ले लिया था. लेकिन ये उनका खुद का फैसला था. और जब उन्होंने वापसी का फैसला लिया तो नतीजा हम सब जानते हैं. काजोल एक बार फिर सुपरस्टार की तरह नज़र आईं. और तान्हाजी ने ये बात और भी सही साबित कर दी.
रानी मुखर्जी - शादी और एक बेटी की मां चुकीं बॉलीवुड की मर्दानी के जलवे भी फिल्मों में कुछ कम नहीं हैं. हिचकी से लेकर मर्दानी तक में रानी के कमाल किया है इस बात में कोई दो राय नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -