शादी के दिन किसी हूर से कम नहीं लग रही थीं ये एक्ट्रेस, इनके लहंगे के रंग को अपनाकर आप भी लगा सकती हैं चार चांद
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है करिश्मा कपूर का, जिन्होंने अपने वेडिंग डे पर सबसे हटके रंग पहना था और वो इस जोड़े में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दी थी. उन्होंने अपने शादी वाले दिन के लिए पिंक कलर को चुना था. एक्ट्रेस के शादी के लहंगे पर काफी हैवी वर्क किया गया था. उन्होंने अपने शादी में लहंगे के साथ मांग टिका, नथनी, बड़ी बिंदी, हैवी ज्वैलरी को कैरी किया हुआ था. करिश्मा कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं ऐश्वर्या राय ने अपने शादी वाले दिन के लिए लहंगा नहीं बल्कि गहरे गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी को चुना था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या राय की पूरी साड़ी में सोने के धागों का काम किया गया था. आप भी ऐश्वर्या का ब्राइड लुक को कैरी कर सकती हैं और अपने शादी वाले दिन उनके लुक को कैरी करके उनकी तरह खूबसूरत दिखाई दे सकती हैं. आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की थी.
असिन ने अपने वेडिंग डे के लिए लाल रंग के साथ गोल्डन लहंगे को चुना था. वहीं इस खास मौके पर हैवी बॉर्डन और डिजाइन वाले इस रंग में कहीं-कहीं महरूम की कढ़ाई जरूर थी. असिन माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. उन्होंने साल 2016 में शादी की थी.
अनुष्का के लहंगे को भला कौन भूल सकता है. उन्होंने विराट कोहली के साथ इटली में शादी की थी. अपनी शादी वाले दिन के लिए अनुष्का ने सब्यसाची के लाइट पिंक बेस लहंगे को चुना था. आज भी उनका मल्टी कलर फ्लावरी लहंगा लड़कियों की पहली पसंद है. अनुष्का मे इस लहंगे के साथ मैचिंग हैवी ज्वैलरी और लाल चूड़ा पहना था.
अब इस लिस्ट में बारी आती है नताशा और वरुण धवन की, जिनकी शादी हाल ही में हुई है. नताशा ने अपनी शादी में लाल रंग को न चुनकर ऑफ व्हाइट रंग को चुना था. इस लहंगे में गोल्डन कॉम्बिनेशन रखा गया था. नताशा ने इसके साथ ज्यादा हैवी ज्वैलरी को कैरी नहीं किया था.
करीना कपूर ने भी अपनी शादी में गोल्डन शरारा पहना था. जो उनकी सास शर्मिला टैगोर ने उन्हें दिया था. खास बात ये थी कि ये शरारा इससे पहले शर्मिला को उनकी सास ने दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -