एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor to Raveena Tandon: तलाकशुदा मर्दों पर आया इन अभिनेत्रियों का दिल, बन बैठीं उनकी दूसरी बीवी!

करीना कपूर, नीलम, रवीना टंडन
1/6

बात आज बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस की जिनके लाखों करोड़ों चाहने वाले हैं. बावजूद इसके इन एक्ट्रेसेस का दिल ऐसे शख्स पर आया जो पहले से तलाकशुदा है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं.
2/6

करीना कपूर खान: एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक्टर सैफ अली खान की दूसरी वाइफ हैं. करीना और सैफ की शादी साल 2012 में में हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं. आपको बता दें कि सैफ ने करीना से पहले 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. यह शादी 13 साल चली जिसके बाद इन दोनों स्टार्स के बीच तलाक हो गया था.
3/6

शिल्पा शेट्टी: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बिजनेसमैन राज कुंद्रा की दूसरी वाइफ हैं. इससे पहले राज की शादी कविता से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कविता एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाती हैं. हालांकि, राज के अनुसार वे और कविता पहले ही अलग हो चुके थे.
4/6

रवीना टंडन: 90 के दौर की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन की शादी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से हुई है. आपको बता दें कि अनिल की पहली शादी नताशा सिप्पी से हुई थी. खबरों की मानें तो रवीना के चलते ही दोनों के रिश्तों में खटास आई और नतीजा अनिल और नताशा के बीच तलाक हो गया.
5/6

करिश्मा कपूर: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की शादी भी दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में हुई थी. संजय का इससे पहले नंदिता मेहतानी से तलाक हो चुका था. बहरहाल, साल 2016 में करिश्मा और संजय का भी तलाक हो चुका है.
6/6

नीलम कोठारी: 80-90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं नीलम कोठारी ने भी टीवी एक्टर समीर सोनी से शादी की है. आपको बता दें कि समीर सोनी की पहली शादी मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर से हुई थी. हालांकि, शादी के चंद महीनों बाद ही इनका तलाक हो गया था.
Published at : 30 Nov 2021 11:28 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
इंडिया
Regional Cinema
Advertisement
