फुल मेकअप कर घर से कहां जाने के लिए निकलीं Kareena Kapoor, फ्लॉन्ट किया न्यू Hair Style
वहीं करीना कपूर के हेयर स्टाइल पर भी ज़रा नज़र डालिए. उन्होंने आज घर से निकलने के दौरान अपना न्यू हेयर स्टाइल भी खूब फ्लॉन्ट किया. और वो उन पर काफी सूट भी कर रहा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि वो इतना बन ठन कर जा कहां रही थी ये कोई नहीं जानता. शनिवार को भी उन्हें बहन करिश्मा कपूर के घर पर जाते हुए स्पॉट किया गया. उनके साथ तैमूर भी नज़र आए थे. आज भी तैमूर उनके साथ ही दिखे. ब्लू स्वेटशर्ट और व्हाइट लोअर में तैमूर हमेशा की तरह काफी स्मार्ट लग रहे थे.
करीना कपूर(Kareena Kapoor) प्रिटेंड कफ्तान में काफी आराम महसूस कर रही थीं. करीना पहले भी चुकी हैं कि उन्हें कफ्तान पहनना काफी पसंद है क्योंकि उसमें वो स्टाइलिश तो लगती ही हैं. साथ ही ये कैरी करने में भी काफी आसान है.
खास बात ये भी थी कि इस बार बेबो(Bebo) पूरी तरह तैयार होकर घर से निलकी थी. स्टाइलिश ग्लासेस, डार्क शेड लिप्स्टिक और लार्ज ईयरिंग में वो पहले की ही तरह काफी खूबसूरत लग रही थीं.
करीना कपूर खान(Kareena Kapoor Khan) आज बांद्रा स्थित अपने घर के बाहर स्पॉट हुई लेकिन इस बार बेबो का लुक काफी बदला बदला सा था. आज करीना रोज़ाना से कुछ अलग नज़र आ रही थीं.
प्रेग्नेंसी से लेकर अब तक बेबो काफी सिंपल और कैजुअल लुक में ही देखी गई हैं. लेकिन इस बार उनका अंदाज़ बिल्कुल बदला हुआ था.यही कारण है कि इस बार उनका लुक काफी चर्चाओं में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -