Karishma Tanna Haldi Look: सादगी से भरे हल्दी लुक में खूब जचीं करिश्मा तन्ना, आप भी ले सकते हैं टिप्स
करिश्मा तन्ना की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं. गुरुवार को करिश्मा और वरूण बंगेरा की हल्दी की रस्म हुई जिसमें दोनों ही काफी खुश नजर आए. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइनकी खुशी इन तस्वीरों से साफ बयां भी हो रही है. हल्दी से सराबोर होने वाले दूल्हा दुल्हन एक दूसरे को भी शगुन की हल्दी लगाने का मौका हाथ से जाने नहीं दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
और हल्दी के दौरान ही उन पर हो गई फूलों की बारिश. करिश्मा तन्ना और वरूण बंगेरा की शादी फाइव स्टार होटल में हो रही है जिसकी तस्वीरें करिश्मा ने फैंस के साथ शेयर किया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं इसी के साथ चर्चा में आ गया है करिश्मा तन्ना का हल्दी लुक भी. सादगी से भरे इस लुक में करिश्मा कमाल लगीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
डिजाइनर व्हाइट सूट और उस पर फ्लावरी पैटर्न की ज्वैलरी में करिश्मा तन्ना वाकई बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. खासतौर से ज्वैलरी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अगर आप भी बनने जा रही हैं दुल्हन और अपने हल्दी लुक को लेकर चिंता में हैं तो भला इस लुक से बेहतर और क्या होगा. करिश्मा तन्ना से आप भी टिप्स ले सकते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों एक दूसरे को डेढ़ साल से डेट कर रहे हैं. पिछले साल ही दोनों ने सगाई की थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -