Tv Stars Relationship: अधूरी रह गई इन टीवी स्टार्स की लव स्टोरी, प्यार तो किया लेकिन शादी तक नहीं पहुंचा रिश्ता
Tv Stars Incomplete Love Story: प्यार की शुरुआत होने पर हर कोई यही चाहता है कि अपने पार्टनर के साथ उनका रिश्ता जिंदगी भर चले. टीवी की दुनिया में तो कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता था कि ये कभी एक-दूसरे से अलग नहीं होंगे लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. ऐसे में हम रूबरू करवाते हैं आपको उन्हीं सितारों से..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरित्विक धनजानी-आशा नेगी: इन दोनों की मुलाकात हुई थी 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर. दोनों की मुलाकात कब प्यार में तब्दील हो गई पता ही नहीं चला. दोनों मीडिया में अपनी फीलिंग खुलकर शेयर किया करते थे जिसे देखकर फैंस को लगता था कि यह दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे, लेकिन 6 साल चले इस रिश्ते का अंत 2020 में हो गया.
गौहर खान-साजिद खान: एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) की जिंदगी में उनके पति जैद दरबार पहले शख्स नहीं हैं. उनसे पहले वह कुशाल टंडन और साजिद खान (Sajid Khan) संग भी रिश्ते में रह चुकी हैं. यहां तक कि, साजिद और गौहर ने साल 2003 में सगाई भी की थी.
करिश्मा तन्ना-उपेन पटेल: एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) आज भले ही वरुण बंगेरा संग शादी कर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन एक समय था जब वह उपेन पटेल (Upen Patel) से बेइंतहा प्यार करती थीं. यहां तक की दोनों ने नेशनल टीवी पर सगाई भी की थी, मगर यह रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका.
करण सिंह ग्रोवर-बरखा बिष्ट: एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) आज बिपाशा बसु (Bipasha Basu) के साथ हैप्पिली मैरिड हैं. हालांकि उनका नाम कई अभिनेत्रियों संग जुड़ चुका है. सीरियल कितनी मस्त है जिंदगी के सेट पर उनकी मुलाकात बरखा बिष्ट से हुई, जिनसे उन्होंने रिपोर्ट्स के मुताबिक, सगाई तक कर ली थी, लेकिन 2006 में दोनों अलग हो गए. मालूम हो, बिपाशा बसू एक्टर की तीसरी पत्नी हैं.
शिल्पा शिंदे-रोमित राज: बिग बॉस 11 की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने साल 2009 में रोमित राज से सगाई की थी. रोमित बिग बॉस और टीवी एक्टर रह चुके हैं. दोनों शादी की तैयारियां कर रहे थे लेकिन आखिरी मौके पर दोनों अलग हो गए.
प्रियांक शर्मा-बेनाफ्शा सूनावाला: बिग बॉस 11 फेम प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने शो में रहते हुए बेनाफ्शा सुनावाला (Benafsha Soonawalla) को डेट करना शुरू किया था. करीब 2 सालों तक डेट करने के बाद साल 2020 में दोनों के रिश्ते में दरार पड़ गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -