Lamborghini चलाई जांदे हो: कोरोना से ठीक होकर नई नवेली लैम्बोर्गिनी में घूमने निकले Kartik Aaryan
वापस लौटते ही उन्होंने फैंस को दे दी है ये गुड न्यूज़ अपनी नई करोड़ों की कीमत की इस कार को लेकर. अगर आप इस कार की कीमत नहीं जानते हैं तो आपको जबता दें कि ये कार साढे़ चार करोड़ रूपए की कीमत की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में कार्तिक कोरोना नेगेटिव हुए हैं. रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद एक्टर 14 दिनों के क्वारंटीन में चले गए थे लेकिन फिलहाल वो पूरी तरह से स्वस्थ होकर काम पर वापस लौट आए हैं.
कार्तिक आर्यन आज खुद इस कार को ड्राइव करते हुए स्पॉट हुए. उन्होंने सेफ्टी के तौर पर मास्क लगा रखा था और फोटो के लिए मास्क नहीं हटाया.
वैसे आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन के कार कलेक्शन में पहले ही बीएमडब्ल्यू की कारें शामिल हैं. बीएमडब्ल्यू 2017 में खरीदी थी तो मां के लिए मिनी कूपर 2019 में उन्होंने खरीदी थी.
कार्तिक आर्यन ने अपनी ड्रीम कार लैम्बोर्गिनी खरीदी है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. ब्लैक कलर की कार्तिक आर्यन की ये लग्ज़री कार को लेकर आज कार्तिक घूमने के लिए निकले.
कार्तिक के चेहरे की खुशी ही बता रही है कि वो इस कार को लेकर कितने खुश हैं. और कार्तिक को देखकर हम तो बस यही कहेंगे---लैम्बोर्गिनी चलाई जांदी ओ, सानू वी जूता दादो किथे कल्ली कल्ली जाई जांदी ओ.
इस कार को स्पेशली इटली से मंगवाया गया है जिसके लिए महीनों से कार्तिक इंतज़ार में थे और एक बड़ी एक्ट्रा रकम भी उन्होंने इसके लिए चुकाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -