एक्सप्लोरर
Shehzada: फिल्म 'शहजादा' से लीक हुआ Kartik Aaryan का लुक, इस अंदाज में दिखे
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/92b690f33b0cf9e3bf7a8995b7bd4735_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार्तिक आर्यन
1/6
![करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से आउट होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि कार्तिक का बॉलीवुड करियर थोड़ा डामाडोल हो सकता है. लेकिन कार्तिक ने अपने काम से दूसरे फिल्ममेकर्स को प्रूफ कर दिया. कार्तिक के पास बैक टू बैक के फिल्में लाइन में लगी हुई हैं. फिल्म ‘धमाका (Dhamaka)’ की रिलीज के बाद इन दिनों वह फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में अब फिल्म से एक्टर की एक झलक लीक हो गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/e23f0238f5b3b89373732ee08f85579c7bdcc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से आउट होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि कार्तिक का बॉलीवुड करियर थोड़ा डामाडोल हो सकता है. लेकिन कार्तिक ने अपने काम से दूसरे फिल्ममेकर्स को प्रूफ कर दिया. कार्तिक के पास बैक टू बैक के फिल्में लाइन में लगी हुई हैं. फिल्म ‘धमाका (Dhamaka)’ की रिलीज के बाद इन दिनों वह फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में अब फिल्म से एक्टर की एक झलक लीक हो गई है.
2/6
![दरअसल, सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आगामी फिल्म शहजादा से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें कार्तिक आर्यन का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है. तस्वीर देख मालूम पड़ता है कि, कार्तिक मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में शूटिंग सेट पर खड़े हैं. तस्वीर में एक्टर ने चेक लूज़ शर्ट और बैगी पैंट पहने एक मिडिल क्लास इंसान की तरह दिखाई पड़ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/cbe9b0952264ae5d639a0efdab40d17826a0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आगामी फिल्म शहजादा से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें कार्तिक आर्यन का एक अलग अवतार देखने को मिल रहा है. तस्वीर देख मालूम पड़ता है कि, कार्तिक मुंबई के गोरेगांव फिल्मसिटी में शूटिंग सेट पर खड़े हैं. तस्वीर में एक्टर ने चेक लूज़ शर्ट और बैगी पैंट पहने एक मिडिल क्लास इंसान की तरह दिखाई पड़ रहे हैं.
3/6
![तस्वीर में कार्तिक का लुक भले ही मिडिल क्लास वाला हो, लेकिन एक चीज जो कॉमन है..वह है उनकी मुस्कान, जिस पर न जाने लाखों लड़कियां फिदा हैं. कार्तिक इंडस्ट्री में अपने चॉकलेटी बॉय वाले इमेज के लिए जाने जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/8b16556b90fe00ea9f8d083d0a7b3d93a61cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीर में कार्तिक का लुक भले ही मिडिल क्लास वाला हो, लेकिन एक चीज जो कॉमन है..वह है उनकी मुस्कान, जिस पर न जाने लाखों लड़कियां फिदा हैं. कार्तिक इंडस्ट्री में अपने चॉकलेटी बॉय वाले इमेज के लिए जाने जाते हैं.
4/6
![सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों को देख लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म शहजादा में कार्तिक इस लुक में दिखाई दे सकते हैं. वैसे भी कार्तिक की पिछली रिलीज फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) में उनकी अदाकारी से दर्शक काफी इम्प्रेस्ड हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/44d1232dfd8dfe58187cafce3b9908a417288.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर सामने आई इन तस्वीरों को देख लोग कयास लगा रहे हैं कि फिल्म शहजादा में कार्तिक इस लुक में दिखाई दे सकते हैं. वैसे भी कार्तिक की पिछली रिलीज फिल्म 'धमाका' (Dhamaka) में उनकी अदाकारी से दर्शक काफी इम्प्रेस्ड हैं.
5/6
![ऐसे में उनकी अगली फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठपुरमलो (Ala Vaikunthapurramuloo) की हिंदी रीमेक होगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) दिखाई देंगे, जो एक्टर के साथ लुका-छुपी में नजर आ चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/700fb2ca8c73c94c06e961893ab34dbd71d06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में उनकी अगली फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म अल्लू अर्जुन की अला वैकुंठपुरमलो (Ala Vaikunthapurramuloo) की हिंदी रीमेक होगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) दिखाई देंगे, जो एक्टर के साथ लुका-छुपी में नजर आ चुकी हैं.
6/6
![इसके अलावा कार्तिक फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyya), फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy), फिल्म 'कैप्टन इंडिया' (Captain India) और समीर विद्वांस की एक फिल्म में काम करते दिखाई देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/09/a0de68de64bf178944eef0bb9d97af5f3ef18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा कार्तिक फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyya), फिल्म 'फ्रेडी' (Freddy), फिल्म 'कैप्टन इंडिया' (Captain India) और समीर विद्वांस की एक फिल्म में काम करते दिखाई देंगे.
Published at : 09 Jan 2022 01:15 PM (IST)
Tags :
Kartik Aaryanऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)