एक्सप्लोरर
Katrina Kaif Royal Jewellery: मांग पट्टी, गले में चोकर हार और नाक में नथनी पहनकर एकदम रॉयल दुल्हन लगीं कैटरीना कैफ
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/669003f4af84dcea7d6471a36c6c7b7a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ
1/8
![Katrina Kaif Royal Jewellery: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए हैं. देर शाम जब दोनों एक्टर्स ने अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की तो हर कोई इस प्यारी सी जोड़ी को देखता रह गया. लाल जोड़े में सजी कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. उनका लुक किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लगा रहा था. उनके लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक हर बात निराली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/4f96545987c688dade3868844147c59a930eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Katrina Kaif Royal Jewellery: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए हैं. देर शाम जब दोनों एक्टर्स ने अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की तो हर कोई इस प्यारी सी जोड़ी को देखता रह गया. लाल जोड़े में सजी कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रहीं थी. उनका लुक किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लगा रहा था. उनके लहंगे से लेकर ज्वैलरी तक हर बात निराली थी.
2/8
![कैटरीना कैफ ने मटका सिल्क का लाल रंग का लहंगा पहना था जिस पर फाइन टिल्ला वर्क और जरदोजी से कढ़ाई की गई थी. उनकी चुनरी और साड़ी पर गोल्ड एंड सिल्वर थ्रेड से हाथ से काम किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/4ccee37c64b6c94351f19665ac5991985cf0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ ने मटका सिल्क का लाल रंग का लहंगा पहना था जिस पर फाइन टिल्ला वर्क और जरदोजी से कढ़ाई की गई थी. उनकी चुनरी और साड़ी पर गोल्ड एंड सिल्वर थ्रेड से हाथ से काम किया गया था.
3/8
![कैटरीना की ज्वैलरी के बारे में भी सब्यसाची के ऑफिशियल पेज पर डिटेल से जानकारी दी गई हैं. कैटरीना ने अपनी शादी में जो ज्वैलरी पहनी थी उसमें 22 कैरेट के सोने में अनकट हीरे से जड़े गहने थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/a82799638d62aa2a26d0b26c585fa9298b145.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना की ज्वैलरी के बारे में भी सब्यसाची के ऑफिशियल पेज पर डिटेल से जानकारी दी गई हैं. कैटरीना ने अपनी शादी में जो ज्वैलरी पहनी थी उसमें 22 कैरेट के सोने में अनकट हीरे से जड़े गहने थे.
4/8
![कैटरीना कैफ ने अपने गले में हीरों से जड़ा चोकर हार पहना था जिसमें उनका लुक एकदम महारानी की तरह लग रहा था. कैटरीना ने अपनी नाक में बड़ी सी नथनी पहनी थी जो उनके लुक को एकदम शाही बना रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/cc85ea3697e191b3e3609cfa7a3faf7565bda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ ने अपने गले में हीरों से जड़ा चोकर हार पहना था जिसमें उनका लुक एकदम महारानी की तरह लग रहा था. कैटरीना ने अपनी नाक में बड़ी सी नथनी पहनी थी जो उनके लुक को एकदम शाही बना रही थी.
5/8
![कैटरीना ने अपने माथे पर कुंदन से जड़ी माथा पट्टी पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने कानों में सोने के झुमके पहने हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/be1dc91f86a988de67afe8dec09d908a76a89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना ने अपने माथे पर कुंदन से जड़ी माथा पट्टी पहनी थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने कानों में सोने के झुमके पहने हुए थे.
6/8
![कैटरीना कैफ की ज्वैलरी में डायमंड और सफायर से बनी ब्यूटिफुल रिंग्स भी देखे जा सकते हैं. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/0cc822a7fdfa83dc93608b9645de48dcddc30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ की ज्वैलरी में डायमंड और सफायर से बनी ब्यूटिफुल रिंग्स भी देखे जा सकते हैं. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहे थे.
7/8
![उन्होंने अपने हाथों में कुंदन से जड़े हेवी कंगन पहने थे. इसके साथ ही उनके हाथों में बड़ी-बड़ी अंगूठियां भी देखी जा सकती हैं. इसके साथ ही कैटरीना की कलीरे और मंगलसूत्र का भी खास ख्याल रखा गया था. उनकी कलीरे हार्ट शेप में डिजायन की गईं थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/878b59716cbe1bba4b1472983bf3791afd3ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने अपने हाथों में कुंदन से जड़े हेवी कंगन पहने थे. इसके साथ ही उनके हाथों में बड़ी-बड़ी अंगूठियां भी देखी जा सकती हैं. इसके साथ ही कैटरीना की कलीरे और मंगलसूत्र का भी खास ख्याल रखा गया था. उनकी कलीरे हार्ट शेप में डिजायन की गईं थी.
8/8
![कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के इस लुक को हर कोई देखता रह गया. विक्की कौशल भी उनके खूबसूरत चेहरे से नजर नहीं हटा पा रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/9ab3da98cffdecc464982f350207431516914.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के इस लुक को हर कोई देखता रह गया. विक्की कौशल भी उनके खूबसूरत चेहरे से नजर नहीं हटा पा रहे थे.
Published at : 10 Dec 2021 07:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)