एक्सप्लोरर
जब Ranbir Kapoor की खातिर एक SMS करके Katrina Kaif ने Salman Khan से कर लिया था ब्रेक-अप!
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/012ed78668e7e46816f185e00dcd0d07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान, कैटरीना कैफ
1/6
![ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कैटरीना कैफ कभी सलमान खान के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों तकरीबन 6 साल तक रिलेशन में थे और फिर इनका ब्रेकअप हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/68cc88f178a5ecdc45bfea2977c407fd7ef5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि कैटरीना कैफ कभी सलमान खान के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों तकरीबन 6 साल तक रिलेशन में थे और फिर इनका ब्रेकअप हो गया था.
2/6
![मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना ने सलमान सको टेक्स्ट मैसेज भेजकर ब्रेकअप कर लिया था. यह तब हुआ था जब कैटरीना रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शूटिंग ऊटी में कर रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/6a0367c9eaab26e846b466b6d8ff072a9a8f5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना ने सलमान सको टेक्स्ट मैसेज भेजकर ब्रेकअप कर लिया था. यह तब हुआ था जब कैटरीना रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शूटिंग ऊटी में कर रही थीं.
3/6
![मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना उस वक्त रणबीर के काफी क्लोज़ आ चुकी थीं और वह सलमान के साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं. कैटरीना ऊटी से वापस मुंबई लौटने का भी इंतज़ार नहीं कर पाईं और उन्होंने सलमान को एसएमएस में लिखा कि मेरी तरफ से सब खत्म हो चुका है लेकिन हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/9f230e4f37bd240e63ee30674b2622d55d6de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना उस वक्त रणबीर के काफी क्लोज़ आ चुकी थीं और वह सलमान के साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं. कैटरीना ऊटी से वापस मुंबई लौटने का भी इंतज़ार नहीं कर पाईं और उन्होंने सलमान को एसएमएस में लिखा कि मेरी तरफ से सब खत्म हो चुका है लेकिन हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे.
4/6
![खबरों की मानें तो कैटरीना ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह सलमान के साथ अब और नहीं रहना चाहती हैं क्योंकि इस रिश्ते से उनका मन भर चुका है. सिर्फ एज डिफ़रेंस ही रिश्ता तोड़ने की वजह नहीं है बल्कि वो सलमान के साथ रहकर खुश नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/48abaa13cb4c831dd48f0e739d06fc8b8b492.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खबरों की मानें तो कैटरीना ने अपने दोस्तों से कहा था कि वह सलमान के साथ अब और नहीं रहना चाहती हैं क्योंकि इस रिश्ते से उनका मन भर चुका है. सिर्फ एज डिफ़रेंस ही रिश्ता तोड़ने की वजह नहीं है बल्कि वो सलमान के साथ रहकर खुश नहीं है.
5/6
![आपको बता दें कि सलमान से रिश्ता तोड़ते ही कैटरीना रणबीर कपूर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं. कैटरीना के साथ रहने के लिए रणबीर ने 14 लाख रुपए प्रति महीने के किराए पर एक पेंटहाउस लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/0ccb5fa7457a77874c4403f44b52ee4a0b222.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि सलमान से रिश्ता तोड़ते ही कैटरीना रणबीर कपूर के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं. कैटरीना के साथ रहने के लिए रणबीर ने 14 लाख रुपए प्रति महीने के किराए पर एक पेंटहाउस लिया था.
6/6
![रणबीर-कैटरीना तकरीबन छह आल तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था. कैटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर आलिया के साथ रिलेशन में आ गए. वहीं सिंगल कैटरीना का नाम इन दिनों विक्की कौशल के साथ जुड़ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/e5c110453d5e254aa8d93a38ee5d14a5da154.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणबीर-कैटरीना तकरीबन छह आल तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया था. कैटरीना से ब्रेकअप के बाद रणबीर आलिया के साथ रिलेशन में आ गए. वहीं सिंगल कैटरीना का नाम इन दिनों विक्की कौशल के साथ जुड़ रहा है.
Published at : 21 May 2021 06:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)