Maldives Resorts: कटरीना कैफ ने मालदीव के जिस रिजॉर्ट में मनाया बर्थडे, उसके एक रात के किराए में आप Audi कार खरीद लेंगे
हाल ही में मालदीव के जिस रिजोर्ट में कटरीना कैफ ने अपना बर्थ डे मनाया है, उसकी कीमत जानकर आप हैरान जाएंगे. इतना ही नहीं रिजोर्ट का किराया इतना कि एक आम आदमी ऑडी कार खरीद सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल मालदीव एक ऐसा टूरिस्ट पैलेस है, जहां ज्यादातर फिल्मी सितारे छुट्टियां मनाने जाते रहते हैं. इसी के तहत कटरीना कैफ भी अपने बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यहां पहुंची.
खास बात ये की मालदीव के जिस लक्जरी विला में कटरीना कैफ, विक्की कौशल और उनके तमाम दोस्त और क्रू मेबंर्स ठहरे थे, वो काफी महंगा है.
इस रिजोर्ट में प्राइवेट पूल, योगा सेशन, स्नॉर्कलिंग और स्टारगेजिंग जैसी तमाम सुविधाओं का आसानी से लुत्फ उठा सकते हैं, जिस तरीके से विक्की और कटरीना ने उठाया.
मालदीव के इस हाई एंड विला-रिजोर्ट का एक रात का किराया लगभग 37,958 डॉलर है, जोकि भारतीय रुपये के आधार पर करीब 30 लाख रुपये है.
दरअसल कटरीना कैफ और विक्की कौशल मालदीव के जिस शानदार रिजोर्ट में रुके उसका नाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 'सोनेवा फुशी' बताया जा रहा है
हालांकि कटरीना कैफ ने अपने इस 39वें जन्मदिन को इस मालदीव ट्रिप के जरिए हमेशा के लिए यादगार बना दिया है.
सोशल मीडिया पर मौजूद कटरीना कैफ के जन्मदिन के अवसर की तस्वीरों के माध्यम से इस लक्जरी रिजोर्ट की खूबसूरती का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -