एक्सप्लोरर
Bollywood Beauties Birth Palace: बॉलीवुड की इन हसीनाओं का नहीं हुआ भारत में जन्म, फिर भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में चलता है सिक्का
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/dbfae624bad8bcf8d0df89587bd01ec0_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोनी, दीपिका पादुकोण
1/6
![बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें आपकी नागरिकता से ज्यादा आपके टैलेंट को तवज्जो दी जाती है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई चोटी की एक्ट्रेस मौजूद हैं जिनका जन्म भारत में नहीं हुआ लेकिन बावजूद इसके बॉलीवुड ने ना सिर्फ उन्हें अपनाया बल्कि सिर आंखों पर भी बिठा लिया है. आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स पर एक नज़र...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/aaa57cf57da919eeab9328606bdb955c9447d.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें आपकी नागरिकता से ज्यादा आपके टैलेंट को तवज्जो दी जाती है. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई चोटी की एक्ट्रेस मौजूद हैं जिनका जन्म भारत में नहीं हुआ लेकिन बावजूद इसके बॉलीवुड ने ना सिर्फ उन्हें अपनाया बल्कि सिर आंखों पर भी बिठा लिया है. आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स पर एक नज़र...
2/6
![दीपिका पादुकोण : इस लिस्ट में दूसरा सबसे चौंकाने वाला नाम है एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का, जी हां, दीपिका का जन्म भारत में नहीं हुआ था. ख़बरों की मानें तो दीपिका का जन्म कोपनहेगन, डेनमार्क में हुआ था. दरअसल, दीपिका के पिता एक बड़े बैडमिंटन खिलाड़ी थे और बताया जाता है कि वो डेनमार्क में ट्रेनिंग ले रहे थे. वहीं, दीपिका का जन्म हुआ था. हालांकि, दीपिका के 1 साल का होने से पहले ही पादुकोण परिवार वापस भारत लौट आया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/e510a86dfa44c988a8267483c4a85788e1e90.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दीपिका पादुकोण : इस लिस्ट में दूसरा सबसे चौंकाने वाला नाम है एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का, जी हां, दीपिका का जन्म भारत में नहीं हुआ था. ख़बरों की मानें तो दीपिका का जन्म कोपनहेगन, डेनमार्क में हुआ था. दरअसल, दीपिका के पिता एक बड़े बैडमिंटन खिलाड़ी थे और बताया जाता है कि वो डेनमार्क में ट्रेनिंग ले रहे थे. वहीं, दीपिका का जन्म हुआ था. हालांकि, दीपिका के 1 साल का होने से पहले ही पादुकोण परिवार वापस भारत लौट आया था.
3/6
![कैटरीना कैफ : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था. उस दौरान हांगकांग ब्रिटिश कॉलोनी था. ऐसे में कैटरीना पैदा होते ही एक ब्रिटिश नागरिक बन गई थीं. आपको बता दें कि कैटरीना के माता-पिता दोनों ही ब्रिटिश नागरिक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/fde07479262cb19288b4c087e46596eacb4b2.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ का जन्म हांगकांग में हुआ था. उस दौरान हांगकांग ब्रिटिश कॉलोनी था. ऐसे में कैटरीना पैदा होते ही एक ब्रिटिश नागरिक बन गई थीं. आपको बता दें कि कैटरीना के माता-पिता दोनों ही ब्रिटिश नागरिक हैं.
4/6
![नोरा फतेही : इंडस्ट्री में अपने धमाकेदार डांस से सबका दिल जीतने वाली नोरा फतेही कनाडा की नागरिक हैं. हालांकि, नोरा अब पूरी तरह से भारत में रच बस गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/0593c2ee0e0c39ada6101db65606f1e276d72.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नोरा फतेही : इंडस्ट्री में अपने धमाकेदार डांस से सबका दिल जीतने वाली नोरा फतेही कनाडा की नागरिक हैं. हालांकि, नोरा अब पूरी तरह से भारत में रच बस गई हैं.
5/6
![जैकलीन फ़र्नान्डिस : बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस में से एक जैकलीन फ़र्नान्डिस का जन्म भारत नहीं बल्कि श्रीलंका में हुआ था. जी हां, जैकलीन को देखकर यह कह पाना मुश्किल लगता है कि उनका जन्म भारत में नहीं हुआ होगा लेकिन यह सच है. एक्ट्रेस की परवरिश बहरीन में हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/105cddfd8510660929a2bee5b1698d166fd31.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैकलीन फ़र्नान्डिस : बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस में से एक जैकलीन फ़र्नान्डिस का जन्म भारत नहीं बल्कि श्रीलंका में हुआ था. जी हां, जैकलीन को देखकर यह कह पाना मुश्किल लगता है कि उनका जन्म भारत में नहीं हुआ होगा लेकिन यह सच है. एक्ट्रेस की परवरिश बहरीन में हुई है.
6/6
![सनी लियोनी : एक्ट्रेस सनी लियोनी जिनका असली नाम करनजीत कौर है, का जन्म कनाडा में हुआ था. सनी लियोनी के जन्म के बाद उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/f83b54520b5d8846e26355cc790967fdff93b.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनी लियोनी : एक्ट्रेस सनी लियोनी जिनका असली नाम करनजीत कौर है, का जन्म कनाडा में हुआ था. सनी लियोनी के जन्म के बाद उनका परिवार अमेरिका शिफ्ट हो गया था.
Published at : 27 May 2022 08:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
विश्व
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion