Holi 2022: कोई कैजुअल तो किसी ने एथनिक लुक किया कैरी, जानिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने होली पर क्या पहना?
होली 2022 के आगमन के साथ ही पूरा भारत होली के रंगों में डूबा है. ऐसे में अपने फैशन सेंस के लिए लाइमलाइट में रहने वाली बॉलीवुड हसीनाआों के आउटफिट्स पर जाहिर सी बात है फीमेल फैंस की नजरें टिकीं होंगी. चलिए बताते हैं आपको कि रंगो भरे इस त्योहार के लिए एक्ट्रेसेस ने किस तरह के अटायर को अपने लिए चुना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैटरीना कैफ की शादी के बाद ये पहली होली है. इसे उन्होंने अपने ससुराल वालों के साथ मनाया है. हाल ही में उन्होंने विक्की कौशल और उनके माता पिता के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें सभी रंग से सराबोर नजर आ रहे हैं. इस दौरान कैटरीना ने अपना लुक कैजुअल रखते हुए व्हाइट टीशर्ट कैरी किया है.
जहां पूरा देश इस समय होली का त्योहार रंगों और खुशियों के साथ मना रहा है, तो वहीं एक्ट्रेस करीना कपूर मालदीव में अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में रेत से किला बनाते हुए उन्होंने एक तस्वीर शेयर की और फैंस को होली विश किया था. इस दौरान करीना ब्लैक मोनॉकनी में नजर आईं.
फिल्म मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अंकिता लोखंडे की भी इस बार शादी के बाद पहली होली है. पति विक्की जैन के साथ उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने पति के साथ मैच करते हुए एथनिक लुक कैरी किया है. जहां अंकिता व्हाइट कलर की मिरर वर्क साड़ी में नजर आई, तो वहीं विक्की ने मैचिंग कुर्ता पहना हुआ है.
एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. ऐसे में पति सूरज नांबियार संग उन्होंने अपनी रोमांटिक होली की झलकियां साझा की हैं. तस्वीर में मौनी ने सफेद लखनवी फ्रॉक स्टाइल लॉन्ग कुर्ता पहना हुआ है, जिसमें वह बेहद खिल रही हैं.
वहीं रंगों भरी होली में आलिया भट्ट ने भी तस्वीर शेयर की है. इस मौके पर आलिया ने स्टनिंग लुक कैरी किया है. तस्वीर में आलिया ने लाल रंग की कलर फुल शॉर्ट ड्रेस पहनी है. जिस पर ग्रीन और पिंक कलर के फूल बने हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -