Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Katrina Kaif Facts: कैटरीना को बचपन से ही नहीं मिला पिता का प्यार, मां का साथ देने के लिए 14 साल की उम्र से ही करने लगी थीं काम!
Katrina Kaif Wedding: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी की वजह से कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस रिसॉर्ट में सात फेरे लेंगे. इससे पहले जान लीजिए कैटरीना की लाइफ को लेकर कुछ दिलचस्प फैक्ट्स...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना का जन्म हांगकांग में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं जबकि मां सुजैन ब्रिटिश हैं. कैटरीना की छह बहनें हैं जिनके नाम स्टेफनी, क्रिस्टीन, नताशा, मेलिसा, सोनिया और इसाबेल हैं. कैटरीना का एक भाई भी है, जिसका नाम सबेस्टिएन टरकोट है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना के माता-पिता का तभी तलाक हो गया था जब वह काफी छोटी थीं. उनकी मां ने आठ बच्चों की अकेले परवरिश की और उन्हें अपने दम पर पाल पोसकर बड़ा किया. कैटरीना अपने पिता के प्यार से अनजान रहीं. उन्होंने बचपन से ही काफी स्ट्रगल देखे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां को सपोर्ट करने के लिए कैटरीना ने 14 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्हें एक जूलरी ब्रांड के लिए अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट मिला था. यह असाइनमेंट उन्हें तब मिला था जब उन्होंने हवाई में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था.
कैटरीना की मां एक इंटरनेशनल एनजीओ चलाती थीं. इसलिए वह दुनिया के अलग-अलग देशों में रहीं. यही वजह है कि हांगकांग में जन्मी कैटरीना की जिंदगी कभी हवाई तो कभी लंदन, स्विट्जरलैंड, पोलैंड, जापान, बेल्जियम और अन्य यूरोपियन देशों में बीती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बूम' कैटरीना की पहली फिल्म नहीं होती अगर उन्हें महेश भट्ट की फिल्म साया से हटाया नहीं गया होता. इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ शूटिंग स्टार्ट कर चुकी थीं लेकिन फिर उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया. कैट ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म से निकाले जाने के बाद वह सलमान को फोन लगाकर खूब रोई थीं.
कैटरीना ने इंडस्ट्री में अब तक 18 साल गुजारे हैं जिसमें उन्होंने 31 फिल्मों में काम किया है. इन 31 फिल्मों में से उनकी चार फिल्में (एक था टाइगर, धूम 3, टाइगर जिंदा है, सूर्यवंशी) सुपरहिट हुई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -