सुर्ख जोड़ा, नाक में नथनी, चोकर हार और हाथों में कलीरें, पंजाबी दुल्हन बन खूब जचीं Katrina Kaif, खूब रची Vicky Kaushal के नाम की मेहंदी
कैटरीना कैफ के हाथ हो गए हैं पीले. सात फेरे लेकर कैटरीना बन चुकी हैं कौशल परिवार की दुल्हन. राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी हुई और अब दूल्हा दुल्हन की शादी की तस्वीरें सामने आ गई हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में दुल्हन बनीं कैटरीना कैफ को देख विक्की कौशल के ही नहीं हर किसी के होश उड़ गए हैं. सुर्ख जोड़ा, मांग में टीका, माथा पट्टी, नाक में नथनी, लाल चूड़ा और हाथो में कलीरें पहनें जब कैटरीना सबके सामने आईं तो मानो वक्त ही थम गया. (फोटो – सोशल मीडिया)
कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों का इंतजार हर किसी को था और जब ये तस्वीरें सामने आईं तो एकटक दुल्हन बनीं कैटरीना को सभी निहारते ही रह गए. (फोटो – सोशल मीडिया)
जैसा कि कहा जा रहा था कैटरीना कैफ पूरी तरह पंजाबी दुल्हन बनीं नजर आईं. लाल लहंगे के साथ कैटरीना ने खूबसूरत भारी भरकम ज्वैलरी कैरी की थी. (फोटो – सोशल मीडिया)
हाथों में मेहंदी का रंग साफ बता रहा था कि विक्की कौशल अपनी दुल्हनिया से कितना प्यार करते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
हिंदुस्तानी रंग में रंग चुकी ये विदेशी दुल्हनिया अब हमेशा के लिए विक्की कौशल की बन गई हैं. और इसकी खुशी इस जोड़े के चेहरे पर साफ झलक रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -