रहा ना दिल में वो बेदर्द और दर्द रहा: बॉलीवुड की जोड़ियां जिनके टूटने से टूटे दिल, मन में रह गई टीस
Madhuri Dixit – Sanjay Dutt: फिल्म साजन और खलनायक में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त साथ दिखे थे. जितना इन्हें लोगों ने पसंद किया उतना ही ये भी एक दूसरे को करने लगे थे. लेकिन फिर संजय दत्त की जिंदगी ने एक अलग मोड़ लिया. संजय परेशानियों से घिर गए और माधुरी दीक्षित को मजबूरन उनसे दूरी बनानी पड़ी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAmrita Singh – Saif Ali Khan: अमृता सिंह और सैफ अली खान दोनों ने ही लव मैरिज की थी परिवार के खिलाफ जाकर. लेकिन फिर रिश्ते में दूरी बढ़ती गई और इस दूरी ने खाई का रूप ले लिया. नतीजा दोनों हमेशा के लिए जुदा हो गए. लेकिन मन में टीस रह गई. (फोटो – सोशल मीडिया)
Raveena Tandon - Akshay Kumar: 90 के दशक की इस हिट जोड़ी की सगाई तक हो गई थी लेकिन लगता है भगवान को इनके मोहरों की चाल कुछ अलग ही चलनी थी. इसलिए सगाई के एक हफ्ते बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए. इस रिश्ते के टूटने की वजह रवीना ने अक्षय को बताया और उन्हें इसका बहुत दुख पहुंचा था. (फोटो – सोशल मीडिया)
Aishwarya Rai – Salman Khan: आंखों से गुस्ताखियां करते करते दोनों ने कब एक दूसरे के दिलों में जगह बना ली इन्हें भी पता नहीं चला था. इजहार ए इश्क करते हुए इन्होंने तो कह दिया था – हम दिल दे चुके सनम. लेकिन दो साल बाद इस रिश्ते और इस खूबसूरत जोड़ी को न जाने किसकी नजर लगी कि राहें जुदा होती चली गईं और दोनों की मंजिल भी. (फोटो – सोशल मीडिया)
Kareena kapoor – Shahid Kapoor: एक दूसरे पर फिदा करीना और शाहिद ने एक साथ कई फिल्में दी. लेकिन जब वी मेट दोनों की साथ में आखिरी फिल्म थी. कहा जाता है कि इसी फिल्म के दौरान दोनों का ब्रेकअप हुआ था. और शाहिद को इस टूटे रिश्ते की बहुत ठेस पहुंची थी. वो करीना से शादी करना चाहते थे. (फोटो – सोशल मीडिया)
Katrina Kaif – Ranbir Kapoor: इनके अजब प्रेम की गजब कहानी के बारे में हम क्या कहें. दोनों का रिश्ता 6 साल चला. जब सभी को लग रहा था कि दोनों शादी करने वाले हैं तभी इनके ब्रेकअप की खबर ने हर किसी को हिला दिया. इस टूटे रिश्ते का दर्द कैटरीना कैफ ने कई बार बयां किया. (फोटो – सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -