Katrina Kaif at Airport: शादी के बाद पहली बार पब्लिकली स्पॉट हुईं कैटरीना, एयरपोर्ट पर दिखा शानदार लुक
कैटरीना कैफ को शुक्रवार रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां कैजुअल लुक में एक्ट्रेस दिखाई दीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये पहला मौका है जब शादी के बाद एक्ट्रेस यूं पब्लिकली दिखीं हों. अब तक कैटरीना ज्यादातर वक्त घर में ही बिता रही थीं.
हालांकि एयरपोर्ट पर कैटरीना कहां जानें के लिए पहुचीं ये तो पता नहीं लेकिन फैंस कयास लगा रहे हैं कि कैटरीना विक्की कौशल से मिलने इंदौर रवाना हुई हैं.
इस दौरान कैटरीना ब्लैक लेगिंग और ब्लूक हुडी में शानदार दिखीं. वही कोरोना से पूरी अहतियात बरतते हुए कैटरीना ने मास्क भी लगाया हुआ है.
इससे पहले कैटरीना की हल्की सी झलक तब दिखी थी जब वो विक्की कौशल को एयरपोर्ट छोड़ने आई थीं. नए साल विक्की इंदौर से मुंबई लौट आए थे.
वहीं अगले ही दिन वो वापस इंदौर रवाना हो गए थे. अब दोनों लगभग 1 हफ्ते से दूर हैं जिसके बाद अब शायद कैटरीना विक्की कौशल से मिलने पहुंची हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -